RCB vs PBKS: शिखर धवन को मैच हारते ही याद आया दूसरी गेंद का दर्द, बोले-... हमने उसकी कीमत चुकाई

पंजाब किंग्स ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में पकड़ बनाए रखी लेकिन जब इसे मजबूत करने का समय था तब कई गलतियां की जो भारी पड़ गईं.

Profile

Shakti Shekhawat

शिखर धवन लगातार दूसरे सीजन पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं.

शिखर धवन लगातार दूसरे सीजन पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं.

Highlights:

पंजाब किंग्स को आरसीबी से चार विकेट से हार मिली.

पंजाब किंग्स ने आरसीबी की पारी की दूसरी गेंद पर विराट कोहली का कैच टपकाया.

पंजाब किंग्स के पास आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीत के कई सुनहरे मौके आए थे. लेकिन शिखर धवन की टीम इन मौकों को भुना नहीं पाई. ऐसे में उसे आरसीबी से चार विकेट की करीबी हार झेलनी पड़ी. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रन का स्कोर बनाया था. लेकिन उसके गेंदबाज इसे बचा नहीं पाए. चार गेंद बाकी रहते मेजबान टीम ने मैच जीत लिया. उसकी जीत के हीरो विराट कोहली (77), दिनेश कार्तिक (28) और महिपाल लोमरोड़ (17) रहे. इस नतीजे के बाद धवन ने माना कि उनकी टीम को आरसीबी की पारी के दूसरी ही गेंद पर की गई गलती भारी पड़ी. उनका इशारा कोहली का कैच टपकाने की तरफ था.

 

सैम करन की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने स्लिप में आसान सा कैच टपका दिया था. इसके बाद कोहली ने जीवनदान का फायदा लेकर अर्धशतक ठोक दिया. उनकी पारी के दम पर ही आरसीबी मुकाबले में बनी हुई थी. अगर पंजाब को यह विकेट जल्दी मिल जाता तब मेजबान टीम गहरे दबाव में होती क्योंकि उसके टॉप ऑर्डर के बाकी बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे. धवन ने मैच के बाद इस पर सहमति दी. उन्होंने कहा कि कोहली का कैच छोड़ना टर्निंग पॉइंट रहा. उन्होंने बताया,

 

विराट ने 70 के आसपास रन बनाए और हमने एक क्लास खिलाड़ी का कैच टपकाया, हमने इसकी कीमत चुकाई. अगर हम वह कैच ले लेते तो दूसरी ही गेंद से ही मोमेंटम हमारे साथ होता. लेकिन हमने वहां लय खो दी और फिर इसकी कीमत चुकाई.

 

धवन बोले- उन्होंने धीमी बैटिंग की

 

धवन ने कहा कि यह अच्छा मैच था और उन्होंने वापसी की लेकिन फिर पीछे रह गए. अगर 10-15 रन और बना लेते तो अच्छा रहता है. पंजाब के कप्तान ने कहा कि पहले छह ओवर्स में वह धीमे खेले. इसकी वजह से 10-15 रन कम बने. इन रनों और उस कैच की वजह से उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी. धवन ने 45 रन की पारी खेली लेकिन इसके लिए 37 गेंद ली. उनकी स्ट्राइक रेट 120 के आसपास रही. धवन ने कहा कि उन्हें अपने रनों की खुशी है लेकिन इन्हें तेजी से बनाना चाहिए था.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: एमएस धोनी इस तारीख को आखिरी बार आईपीएल में करेंगे विराट कोहली का सामना, शेड्यूल से सामने आए बड़े संकेत

विराट कोहली के नाम हुआ टी20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड, RCB vs PBKS मैच से किया कमाल

IPL 2024 Full Schedule: मुंबई इंडियंस की चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से एक ही बार होगी टक्कर, जानिए क्यों

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share