PBKS vs RR : 6 गेंद 10 रन के रोमांच में हेटमायर ने पलटी बाजी, 148 रनों के चेज में गिरते-पड़ते राजस्थान ने खोला जीत का 'पंजा', पंजाब को मिली 3 विकेट से हार

IPL 2024, PBKS vs RR : आईपीएल 2024 सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हराकर दर्ज की पांचवीं जीत.

Profile

Shubham Pandey

आईपीएल 2024 सीजन के एक मैच में शॉट लगाते शिमरोन हेटमायर

आईपीएल 2024 सीजन के एक मैच में शॉट लगाते शिमरोन हेटमायर

Highlights:

IPL 2024, PBKS vs RR : राजस्थान ने पंजाब को तीन विकेट से हरायाIPL 2024, PBKS vs RR : राजस्थान के सामने पंजाब ने बनाए थे 147 रन

IPL 2024, PBKS vs RR : आईपीएल 2024 सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स जीत के शाही सफर पर सवार है. राजस्थान ने अब पंजाब किंग्स को उसके घर में 148 रनों के चेज में तीन विकेट से हराकर इस सीजन की पांचवीं जीत दर्ज कर डाली. राजस्थान की टीम ने लगातार चार मैच जीते थे और पिछले मैच में गुजरात से हार के बाद उनकी टीम फिर से जीत की पटरी पर सवार हो गई है. राजस्थान ने आवेश खान (दो विकेट) और केशव महाराज (दो विकेट) सहित सभी गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से पंजाब के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया. जिससे उनकी टीम 8 विकेट पर 147 रन ही बना सकी. इसके बाद यशस्वी जायसवाल (39) और अंत में शिमरोन हेटमायर (27 रन नाबाद) की अहम पारी से राजस्थान ने जीत हासिल करते हुए आईपीएल 2024 सीजन की अंकतालिका में 5 जीत से सबसे अधिक 10 अंक लेकर टॉप पर कब्जा बरकरार रखा. वहीं पंजाब को छठवें मैच में चौथी हार का सामना करना पड़ा. जबकि उनके कप्तान शिखर धवन चोटिल होने के चलते इस मैच से बाहर थे और सैम करन अपनी कप्तानी में जीत नहीं दिला सके. हालांकि पंजाब के गेंदबाजों ने छोटे टारगेट में भी राजस्थान को काफी रोककर रखा लेकिन उन्हें जीत से दूर नहीं कर सके.  
 

 

147 रन ही बना सकी पंजाब 


अपने घरेलू मैदान में पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 52 रन के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे. जिसमें अथर्व ताइडे (15), जॉनी बेयरस्टो (15), प्रभसिमरन सिंह (10) और कप्तान सैम करन (6) सस्ते में चलते बने. अब 57 रन 4 विकेट खोने वाली पंजाब के लिए जितेश शर्मा ने 24 गेंद में एक चौके और दो छक्के से 29 रन बनाए. जबकि अंत में लियाम लिविंगस्टोन ने 14 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 21 रन और आशुतोष शर्मा ने 16 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के से 31 रनों की तेज पारी खेली. जिससे पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 147 रन का ही स्कोर बना सकी. राजस्थान के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट आवेश खान और केशव महाराज ने लिए. 

 


89 रन पर राजस्थान के गिरे तीन विकेट 


148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को यशस्वी जायसवाल और पहली बार ओपनिंग करने वाले तनुश कोटियान ने मिलकर 54 रनों की शुरुआत दिलाई. तभी कोटियान 31 गेंदों में तीन चौके से 24 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कप्तान संजू सैमसन भी 14 गेंदों में एक चौके और एक छक्के से 18 रन ही बना सके. जबकि यशस्वी जायसवाल ने 28 गेंदों में चार चौके से 39 रनों की पारी खेली. जिससे राजस्थान ने तीन विकेट के नुकसान पर 89 रन बना डाले थे. 

 


 

115 पर राजस्थान की आधी टीम लौटी पवेलियन  


अब 89 पर तीन विकेट गिरने के बाद रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने मोर्चा संभाला. लेकिन रियान पराग 18 गेंदों में एक चौके और एक छक्के से 23 रन जबकि 11 गेंदों में 6 रन बनाकर जुरेल भी चलते बने. जिससे राजस्थान के 115 पर 5 विकेट गिर चुके थे और चेज में उसका रन रेट करीब 10 रन प्रति ओवर का हो गया था. मगर अंत में शिमरोन हेटमायर और रोवमैन पॉवेल ने अपनी पावर से मैच को हल्का किया. पॉवेल हालांकि 5 गेंदों में दो चौके से 11 रन बनाकर जीत के करीब आउट हो गए.

 

6 गेंद 10 रन का रोमांच और हेटमायर ने पलटी बाजी 


अब हेटमायर के होते राजस्थान को आखिरी 6 गेंद में 10 रन की दरकार थी जबकि उसके 7 विकेट गिर चुके थे. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ओवर करने आए और उनकी पहली दो गेंद डॉट चली गई. इसके बाद तीसरी गेंद पर हेटमायर ने छक्का लगाया. जबकि चौथी गेंद पर दो रन लिए और पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर राजस्थान को रोमांचक मैच में जीत दिलाई. हेटमायर ने अंत तक 10 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के से 27 रन की मैच विनिंग पारी खीली. जिससे राजस्थान ने 19.5 ओवरों में गिरते-पड़ते 7 विकेट पर 152 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल करके तीन विकेट से जीत का स्वाद चखा. पंजाब के लिए सबसे अधिक दो विकेट कगिसो रबाडा ही ले सके. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup के लिए CSK के कोच फ्लेमिंग ने अजीत अगरकर को दी बड़ी सलाह, कहा - चेन्नई का ये पावर हिटर टीम इंडिया में जरूर...

4 मैच में 154 रन लुटाने और सिर्फ दो विकेट लेने से जिसकी हुई फजीहत, उसी के सपोर्ट में उतरे गौतम गंभीर, कहा - वह कितना खतरनाक है ये…

बड़ी खबर : ऋषभ पंत की टीम को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया लौटा ये धाकड़ ओपनर, IPL 2024 से बाहर होने का मंडराया खतरा!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share