PBKS vs RR : राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को उसके घरेलू मैदान में रोमांचक अंदाज से तीन विकेट से हराकर जीत का पंजा खोल डाला. इस जीत में राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ फिनिहर शिमरोन हेटमायर का अहम योगदान रहा. जिन्होंने 6 गेंद उर 10 रन के रोमांच में आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर राजस्थान को एक गेंद पहले तीन विकेट से रोमांचक जीत दिला डाली. इस तरह जीत के बाद हेटमायर ने हालांकि अजीबो-गरीब बयान दे डाला.
ADVERTISEMENT
शिमरोन हेटमायर ने क्या कहा ?
राजस्थान रॉयल्स के लिए फिनिशर का रोल अदा करने वाले वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर ने कहा,
ये सब कुछ प्रैक्टिस का ही नतीजा है. मै मैच से पहले नेट्स में इसी तरह का अभ्यास करता हूं और फिर मैदान में आकर छक्के लगाकर मैच को फिनिश करने की कोशिश करता हूं. ये एक तरह से वरदान या अभिशाप वाला काम (अगर आप जीत गए तो हीरो नहीं तो विलेन) है. मुझे ख़ुशी है कि मैं अपनी टीम को जिता सका.
आखिरी 6 गेंद और 10 रन के रोमांच में राजस्थान रॉयल्स के लिए स्ट्राइक पर हेटमायर और दूसरी तरफ ट्रेंट बोल्ट थे. इस दौरान बोल्ट से मिलने वाली सलाह को लेकर हेटमायर ने कहा,
पहली कुछ गेंदों के बाद बोल्ट मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा कि खुद को शांत रखो. फिर मैने बोल्ट से कहा कि अगर अब मैंने हिट नहीं किया तो मैं सिंगल लूंगा क्योंकि इससे मैच में हम टाई की तरफ भी बढ़ सकते हैं. मैं सिंगल और डबल का सोच रहा था लेकिन तभी फुल टॉस मिल गई तो छक्का लगाकर जीत हासिल की.
हेटमायर की मार से जीती राजस्थान
वहीं मैच की बात करें तो पंजाब ने पहले खेलते हुए 147 रन बनाए थे. इसके जवाब में गिरते-पड़ते राजस्थान ने 19 ओवर तक 7 विकेट में 138 रन बना लिए थे. लेकिन उसके लिए अंत में शिमरोन हेटमायर ने दो छक्के जड़कर बाजी पलट डाली और 10 गेंद में एक चौका व तीन छक्के से 27 रनों की नाबाद पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया. अब राजस्थान की टीम को अगला मुकाबला केकेआर से खेलना है.
ये भी पढ़ें :-