PBKS vs RR : आईपीएल 2024 सीजन में पजाब किंग्स की टीम मुल्लांपुर के नए महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अपने घरेलू मैच खेल रही है. जिसमें पंजाब की टीम को राजस्थान के सामने आखिरी ओवर तक जाने वाले मुकाबले में तीन विकेट से हार मिली तो उसके लिए इस सीजन पहली बार कप्तानी करने वाले सैम करन का दर्द बाहर आ गया. क्योंकि पंजाब को अपने घर में दूसरी और इस सीजन की चौथी हार मिली.
अर्शदीप ने आखिरी 5 गेंद में लुटाए 14 रन
दरअसल, राजस्थान के सामने पंजाब ने पहले खेलते हुए 147 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान की टीम के लिए भी चेज आसान नहीं रहा और आखिरी 6 गेंद में उनकी टीम को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. तभी अर्शदीप सिंह के ओवर में शिमरोन हेटमायर ने दो छक्के जड़े और 5 गेंद में 14 रन कूटकर राजस्थान को तीन विकेट से रोमांचक जीत दिला डाली.
सैम करन ने हार पर क्या कहा ?
अब अर्शदीप सिंह के इसी ओवर पर गर्व और हार पर निराशा व्यक्त करते हुए सैम करन ने कहा,
विकेट थोड़ा धीमा था और हम अच्छी शुरुआत नहीं कर सके. लेकिन बल्ले से हमने अच्छी तरह से फिनिश किया और 150 के आसपास के स्कोर पर आप मैच में बने रहते हैं. मुझे गर्व है जिस तरह से गेंदबाजों ने और खिलाड़ियों ने फील्डिंग में दमखम दिखाया. लेकिन थोड़ी निराशा भी है कि हम कुछ रन और बना सकते थे. हालांकि टीम ने बढ़िया खेल दिखाया और हम बाउंस बैक करेंगे.
वहीं मुल्लांपुर के नए महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को लेकर सैम करन ने कहा,
इस मैदान की हमें आदत पड़ रही है. लेकिन एक मैच हम जीते और फिर बाद के दो मैचों में एक में हम दो रन से और इस मैच में हम आखिरी ओवर में जाकर हार गए तो कंडीशन एक तरह से सबके लिए नई है. मुझे नाज है कि हम कम स्कोर के बावजूद गेम में अंत तक बने रहे.
ये भी पढ़ें :-