पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान शिखर धवन चोटिल हो गए हैं. शिखर धवन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि ये खिलाड़ी 7-10 दिन तक आईपीएल से बाहर हो सकता है. टीम के हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट संजय बांगर ने शिखर धवन को लेकर कहा है कि वो टीम के लिए अगले 10 दिन तक कप्तानी नहीं कर पाएंगे.
ADVERTISEMENT
7-10 दिन तक बाहर रहेंगे धवन
मैच के बाद संजय बांगर ने कहा कि, "दुर्भाग्य से हम आज शिखर से नहीं मिल पाए क्योंकि उनके कंधे में चोट है. इसलिए, उनके कुछ दिनों के लिए बाहर रहने की संभावना है." ऐसे में ये भी देखना होगा कि उनकी रिकवरी कैसे होती है. लेकिन फिलहाल ऐसा लगता है कि वह कम से कम सात से 10 दिनों के लिए मैदान से बाहर हो सकते हैं."
बता दें कि इस दौरान पंजाब किंग्स को दो और मैच खेलने हैं. वे आने वाले गुरुवार (18 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस से भिड़ेंगे और अगले रविवार (21 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने होम ग्राउंड मुल्लांपुर में खेलेंगे. पंजाब का ये 5 होम मैचों में से आखिरी मैच होगा . फिलहाल, धवन के 26 अप्रैल को कोलकाता में टीम के अगले मैच के लिए समय पर लौटने की उम्मीद है. धवन की अनुपस्थिति में, इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन ने राजस्थान के खिलाफ कम स्कोर वाले थ्रिलर में पंजाब किंग्स का नेतृत्व किया था, लेकिन अंत में टीम को तीन विकेट से हार मिली.
आखिरी ओवर में जीती राजस्थान
मैच की बात करें तो रोमांचक मैच में राजस्थान ने पंजाब को तीन विकेट से हराकर जीत की राह पर वापसी की. सीजन की पांचवीं जीत के साथ टीम अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बनी है. वहीं, पंजाब किंग्स चार अंकों के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने आशुतोष शर्मा की 31 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 147 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान ने एक गेंद के शेष रहते हुए सात विकेट खोकर 152 रन बनाए और तीन विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. अंतिम ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 6 गेंद पर 10 रन बनाने थे और शिमरन हेटमायर ने अर्शदीप के ओवर में ये कमाल कर राजस्थान को धांसू जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें :-