LSG vs GT IPL 2024: आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के मुकाबले में अंपायरिंग को लेकर विवाद हो गया. लखनऊ की पारी के पहले ही ओवर में थर्ड अंपायर के एक फैसले ने शुभमन गिल और उनके साथियों को गुस्सा दिला दिया. यह मामला देवदत्त पडिक्कल के खिलाफ एलबीडब्ल्यू अपील के चलते हुआ. उमेश यादव की ओर से फेंके गए ओवर की पांचवीं गेंद पर जोरदार अपील हुई. लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे ठुकरा दिया. विकेटकीपर बीआर शरत और उमेश से गहन बातचीत के बाद शुभमन ने डीआरएस लिया. गेंद बल्ले के पास से निकली थी पैड्स पर लगी. थर्ड अंपायर ने रिप्ले में देखा तो उन्हें पता चला कि बल्ला लगा था. इसके बाद अल्ट्राएज देखे बिना ही उन्होंने नॉट आउट करार दिया.
ADVERTISEMENT
शुभमन यह देखकर हैरान रह गए. वे फौरन अंपायर के पास गए और उनसे इस बारे में पूछा. उनके साथ राहुल तेवतिया भी आ गए और वे काफी नाराज दिख रहे थे. अंपायर ने बताया कि थर्ड अंपायर ने पाया कि गेंद बल्ले से लगने के बाद गई है. लेकिन सवाल यह था कि थर्ड अंपायर नितिन मेनन ने अल्ट्राएज को देखा ही नहीं. इससे स्टेडियम की स्क्रीन पर भी यह दिखाई नहीं दिया. शुभमन और तेवतिया भी इसी बात को लेकर काफी नाखुश थे. हालांकि बाद में इस अपील का अल्ट्राएज दिखाया गया और इसमें साफ था कि गेंद बल्ले से लगी थी. इससे पडिक्कल को जीवनदान मिला.
पडिक्कल का खराब खेल जारी
पडिक्कल हालांकि जीवनदान का ज्यादा देर फायदा नहीं ले सके. वे उमेश के अगले ओवर में स्लिप में लपके गए. बाहर निकलती गेंद पर बल्ला लगाने के बाद वे विजय शंकर के हाथों लपके गए. पडिक्कल ने सात गेंद में सात रन ही बना सके. उनका इस सीजन खराब प्रदर्शन जारी रहा. वे चार मैचों में 22 रन ही बना सके. पडिक्कल इस सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स के साथ थे. वे ट्रेड के जरिए लखनऊ में शामिल हुए. यहां से आवेश खान राजस्थान में गए.
ये भी पढ़ें
MI vs DC: मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्डतोड़ स्कोर के साथ चखा जीत का स्वाद, दिल्ली कैपिटल्स को ले डूबा एनरिक नॉर्किया का 32 रन का ओवर
IPL 2024: ऋषभ पंत ने मुंबई इंडियंस से हार का इन्हें बताया जिम्मेदार, कहा- या तो हम ब्लेमगेम खेलें या फिर...
MI Vs DC: रोमारियो शेफर्ड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रचा इतिहास, हार्दिक पंड्या-एबी डिविलियर्स भी रह गए पीछे