GT vs DC : आईपीएल 2024 सीजन के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने धमाका कर डाला. दिल्ली के गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन से पहले गुजरात की टीम को 89 रन पर ढेर कर डाला. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपने करियर में पहली बार ओपनिंग करने आए जैकफ्रेजर मैकगर्क ने पहली ही गेंद पर सामने की तरफ दनदनाता छक्का लगा डाला. इस सिक्स को देखकर दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट सौरव गांगुली उठ खड़े हुए और उनके रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ.
ADVERTISEMENT
जैकफ्रेजर के सिक्स पर गांगुली को छूटी हंसी
दरअसल, गुजरात को सिर्फ 89 रन पर ढेर करने के बाद दिल्ली की टीम अपना नेट रन रेट बेहतर करने के लिए हर हाल में जल्द से जल्द मैच को समाप्त करना चाहती थी. इस पर दिल्ली ने ओपनिंग में विस्फोटक जैकफ्रेजर मैकगर्क को भेजा. जैकफ्रेजर ने आते ही पहली गेंद पर संदीप वॉरियर को सामने की तरफ गगनचुंबी छक्का लगा डाला. इस छक्के को देखते ही दिल्ली के डगआउट में सौरव गांगुली उठ खड़े हुए और वह मुस्कुराते नजर आए. गांगुली का यही रिएक्शन सामने आया.
दिल्ली ने 67 गेंद पहले जीता मैच
हालांकि मैच की बात करें तो जैकफ्रेजर तूफानी शुरुआत को ज्यादादेर तक जारी नहीं रख सके और 10 गेंदों में दो चौके व दो छक्के से 20 रन ही बना सके. जबकि दिल्ली को जल्दी चेज हासिल करवाने में शाई हॉप ने 10 गेंदों में एक चौके और दो छक्के से 19 रन और अंत तक कप्तान ऋषभ पंत ने 11 गेंदों में एक चौके व एक छक्के से 16 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे दिल्ली ने 53 गेंदों में आईपीएल इतिहास में गेंदों के मामले में अभी तक सबसे बड़ी 67 गेंद पहले जीत हासिल कर डाली. वहीं दिल्ली का नेट रन रेट भी अब -0.975 से -0.07 तक बढ़ गया है और उनकी टीम नौंवें से छठवें पायदान पर आ गई है.
ये भी पढ़ें :-