Virat Kohli and Sunil Gavaskar : आईपीएल 2024 सीजन के दौरान विराट कोहली का बल्ला जहां जमकर गरज रहा है. वहीं दूसरी तरफ कई बार कोहली का धीमा स्ट्राइकरेट भी चर्चा का विषय बना. इस पर विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ पिछले मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर्स पर निशाना साधा था. कोहली के इसी इंटरव्यू को जब स्टार स्पोर्ट्स की टीम बार-बार गुजरात के सामने होने वाले दूसरे मैच से पहले दिखा रही थी. तभी भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर का गुस्सा फूटा और उन्होंने लाइव शो में स्टार स्पोर्ट्स की टीम सहित कोहली को भी लपेट दिया.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली ने अपने स्ट्राइक रेट पर क्या कहा था ?
दरअसल, विराट कोहली ने पिछले मैच में गुजरात के सामने 44 गेंदों में 70 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम की जीत में अहमयोदान दिया था. इस मैच में कोहली का स्ट्राइक रेट 159 का रहा. जबकि इससे पहले वाले मैच में कोहली ने 43 गेंदों में सिर्फ 51 रन ही बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 118 का रहा था. कोहली के 118 के स्ट्राइक रेट को देखकर तमाम दिग्गजों ने कमेंट्री के दौरान उनकी आलोचना की थी. जिस पर कोहली ने गुजरात के खिलाफ 70 रन बनाने के बाद कहा था कि कमेंट्री बॉक्स में बैठकर कई लोग उनके स्ट्राइक रेट और स्पिनर के सामने गेम पर सवाल करते हैं लेकिन मैं जानता हूं कि मैं क्या कर रहा हूं.
सुनील गावस्कर ने क्यों लगाई क्लास ?
विराट कोहली का इसी बयान का वीडियो जब गुजरात के सामने दूसरे मैच से पहले प्री शो में बार-बार दिखाया जा रहा था. इस दौरान प्री शो में मौजूद सुनील गावस्कर का गुस्सा बाहर आया और उन्होंने लाइव शो में कहा,
मुझे समझ नहीं आ रहा कि स्टार स्पोर्ट्स बार-बार उस वीडियो को दिखाकर क्या अपने कमेंटेटर्स को ही नीचा दिखाना चाहता है. कोहली की आलोचना इसलिए हुई थी क्योंकि उसने 14वें और 15वें ओवर में 118 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. यही कारण था कि उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठे. अगर एक बार फिर से वह वीडियो चला तो उन्हें काफी निराशा होगी. हम कोई एजेंडा नहीं चला रह हैं और आप (कोहली) क्यों मैदान के बाहर उतने वाली आवाज रिप्लाई दे रहे हैं.
विराट कोहली का प्रदर्शन
सुनील गावस्कर की चेतावनी और पांच मिनट तक तीखे बयान के बाद शो को होस्ट करने वाली मशहूर एंकर मयंती लैंगर बिन्नी ने गावस्कर को आश्वाशन दिया कि उनकी इस बात का अब आगे ध्यान रखा जाएगा. विराट कोहली की बात करें तो वह आईपीएल 2024 सीजन में 11 मैचों में 147.49 के स्ट्राइक रेट से 500 रन बना चुके हैं. इसके बाद कोहली अगले माह जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया से खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-