Suryakumar Yadav Century : आईपीएल 2024 सीजन में सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से 51 गेंदों में 102 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. सूर्या के शतक से ना सिर्फ मुंबई इंडियंस को हैदराबाद के सामने अपने घरेलू वानखेड़े मैदान पर जीत मिली. बल्कि सूर्या की फॉर्म में वापसी आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर भी है. इसी बीच मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने सूर्यकुमार को लेकर दिल की बात कह डाली.
ADVERTISEMENT
सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 12 चौक और छह छक्के से 102 रनों की पारी के साथ आईपीएल करियर का दूसरा शतक जमाया. उनकी बल्लेबाजी को लेकर पार्थिव पटेल ने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा,
सूर्या ने बल्लेबाजी से अपने खेल के दोनों पहलुओं को दिखाया. शुरुआत में जब तीन विकेट जल्दी गिर गए थे, तो उन्होंने बाद में काउंटर अटैकिंग बल्लेबाजी की. मार्को यानसन के खिलाफ सूर्या को एक्स्ट्रा बाउंस मिला, जो उन्हें बेहद रास आया. उनकी मानसिकता दर्शाती है कि वो हर गेंदबाज को सजा दे सकते हैं और खराब गेंदों पर जमकर बरस सकते हैं.
शेन वॉटसन बने सूर्या के फैन
पूर्व ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर शेन वॉटसन सूर्यकुमार यादव की पारी से खासा प्रभावित दिखे. उन्होंने तारीफों के पुल बांधते हुए कहा,
सूर्या को ऐसे खेलता देख आंखों को राहत मिलती है. उन्हें पता है कि फील्डर कहां हैं और अलग-अलग गेंदों पर गैप तलाशने की क्षमता उन्हें खास बनाती है. सूर्या अक्सर विकेट के स्क्वायर पर रन बनाते हैं, लेकिन इस पारी में उन्होंने परिस्थितियों का आंकलन करके सीधे बल्ले से खेला, जिसकी मुंबई को जरुरत थी.
आईपीएल 2024 में गरज रहा सूर्या का बल्ला
सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन खेले 9 मैचों में 176 की शानदार स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक और एक धमाकेदार शतक भी आया है. इस सीजन सूर्या ने मुंबई के लिए तिलक वर्मा के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हैदराबाद के खिलाफ सूर्या ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने पिछले साल गुजरात के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 103 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें :-
CSK के बल्लेबाज ने तोड़ा फैन का आई-फोन, बदले में खास गिफ्ट देकर जीता दिल, Video उड़ा देगा होश!