IPL 2024, KKR : आईपीएल 2024 सीजन में अपने प्रदर्शन से धमाल मचाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) अब प्लेऑफ की दहलीज पर आ चुकी है. केकेआर की टीम अभी तक 11 मैचों में आठ जीत दर्ज करने के साथ 16 अंको से टॉप पर चल रही है. जिसके बाद अब केकेआर को प्लेऑफ में जाने से पहले एक बड़ी राहत मिली और उनकी टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज वापस लौटने के लिए तैयार हो गए हैं और इसकी जानकारी गुरबाज ने खुद दी है.
फिल साल्ट अगर गए तो गुरबाज हैं तैयार
केकेआर के लिए अभी तक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. लेकिन आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के दौरान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए साल्ट केकेआर की टीम को छोड़कर जा भी सकते हैं. हालांकि प्लेऑफ में जाने वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी अपने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को नहीं जाने देना चाहती हैं. इसके लिए बीसीसीआई और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के बीच बातचीत का दौरा भी जारी है. लेकिन अगर स्लाट चले भी जाते हैं तो इस समस्या से निपटने के लिए उनके एक और सलामी बल्लेबाज की वापसी से उन्हें ख़ुशी मिली होगी.
गुरबाज ने किया वापसी का ऐलान
बीमार मां के चलते मैं आईपीएल 2024 सीजन से एक छोटे ब्रेक पर था. लेकिन अब मेरी मां की तबीयत ठीक है तो मैं केकेआर की टीम से जल्द ही जुड़ने को बेताब हूं और कठिन समय में आप सभी का साथ और दुआओं के लिए शुक्रिया.
गुरबाज ने 2023 में किया आईपीएल डेब्यू
गुरबाज की बात करें तो आईपीएल 2023 में डेब्यू करने वाले अफगानिस्तान के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ने केकेआर के लिए 11 मैचों में 20.64 की औसत से 227 रन ठोके थे. जबकि इस दौरान 81 रनों की पारी उनकी बेस्ट रही थी. इस स्थिति में केकेआर की टीम से आईपीएल प्लेऑफ के दौरान अगर साल्ट जाते हैं तो गुरबाज मोर्चा संभालने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें :-
CSK के बल्लेबाज ने तोड़ा फैन का आई-फोन, बदले में खास गिफ्ट देकर जीता दिल, Video उड़ा देगा होश!