रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. भारतीय कप्तान ने पहले 6 मैचों में मुंबई के लिए 261 रन ठोके. लेकिन इसके बाद उनके बल्ले में जंग लग गई. रोहित अगले 6 मैचों में सिर्फ 69 रन ही बना पाए. उनकी स्ट्राइक रेट पर भी सवाल उठा. पहले हाफ में वो 167 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे लेकिन बाद में उनकी स्ट्राइक रेट गिरकर 115 हो गई. ऐसे में अब रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर शॉन पॉलक ने अपना रिएक्शन दिया है.
ADVERTISEMENT
शॉन पॉलक ने कहा कि लोग ये बात कर रहे थे कि रोहित शर्मा पर कप्तानी का दबाव नहीं है इसके बावजूद भी वो अच्छा क्यों नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में रोहित को खुद अपनी खराब फॉर्म को लेकर बुरा लग रहा होगा. वो जब अच्छा कर रहे थे तब लोग कह रहे थे कि देखो कप्तानी का दबाव नहीं है तो रोहित अच्छा कर रहे हैं. लेकिन अब लोगों ने कुछ और कहना शुरू कर दिया है. रोहित के पास दो मैच और हैं. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले हमें उनका धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है.
पॉलक ने कहा कि जिस तरह से रोहित आउट होते हैं उन्हें बुरा जरूर लग रहा होगा. मुंबई का ओपनर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए. शॉर्ट पिच की गेंद पर वो चलते बने. हेनरी क्लासेन ने उनका कैच लिया.
साउथ अफ्रीका के दिग्गज ने कहा कि, जिस तरह से वो आउट हो रहे हैं उससे उन्हें चिंता सता रही होगी. वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो सीधे खेलते हैं. ऐसे में हम उनकी गलती नहीं बता सकते. रोहित पहले स्कूप भी खेलते थे लेकिन अब नहीं खेल रहे हैं बल्कि वो गेंद हवा में चली जा रही है. अगर वो अच्छा करेंगे तो उनकी चिंता दूर हो सकती है.
रोहित पर है दबाव
शॉन पॉलक ने अंत में कहा कि रोहित शर्मा पिछले कुछ हफ्तों से टी20 वर्ल्ड कप चुनने को लेकर चिंता में होंगे. वो फिर से कप्तानी मोड में आ चुके हैं. वहीं वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी जा रहे हैं. ऐसे में यही सारी चीजें ही रोहित को दबाव में डाल रही हैं.
रोते हुए नजर आए रोहित शर्मा
रोहित शर्मा हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. वो कुछ खास नहीं कर पाए. इसके अलावा रोहित को मुंबई ने सीजन 2024 की शुरुआत में ही कप्तानी से हटा दिया था. सीजन की पहली 7 पारियों में रोहित ने 297 रन बनाए थे. जिसमें 49 रन दिल्ली के खिलाफ और नाबाद 105 रन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ थे. लेकिन इसके बाद अगले 4 मैचों में वो सिर्फ 34 रन ही बना पाए.
ये भी पढ़ें: