IPL Points Table: हैदराबाद की हार से पाइंट्स टेबल में मची खलबली, आरसीबी समेत इन टीमों को मिली संजीवनी

IPL Points Table: हैदराबाद की हार से पाइंट्स टेबल में मची खलबली, आरसीबी समेत इन टीमों को मिली संजीवनी
शतक के बाद फैंस का आभार व्यक्त करते सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा

Story Highlights:

MI vs SRH: हार से बढ़ी हैदराबाद की मुश्किलें

MI vs SRH: मुंबई अंकतालिका में नौवें स्थान पर पहुंची

आईपीएल 2024 से बाहर हो चुकी मुंबई ने हैदराबाद की मुश्किलों में भी इजाफा कर दिया है. 6 मई को हैदराबाद को 7 विकेटों से हराकर मुंबई ने प्लेऑफ्स की रेस में रोचक मोड़ ला दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद के पास 11 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं और वह अंकतालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है. दूसरी ओर मुंबई के 12 मैचों में 8 अंक हैं और टेबल में वो 10वें से 9वें स्थान पर पहुंच गई है.

हैदराबाद के लिए आगे की राह मुश्किल

 

हैदराबाद ने अपने पिछले 4 में से 3 मैच गंवा दिए हैं और एक समय पर प्लेऑफ्स के लिए फेवरेट रही हैदराबाद अब संघर्ष करती नजर आ रही है. अकंतालिका में भले ही वो चौथे स्थान पर है, लेकिन उसे अपने बचे हुए 3 मैचों में से कम से कम 2 में जीत हासिल करनी होगी. पाइंट्स टेबल के लिहाज से उसे 8 मई को अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल करनी ही होगी.

 

मुंबई के चलते कई टीमों की उम्मीदें जीवित


भले ही मुंबई खुद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ उसकी जीत से बेंगलुरु, दिल्ली, पंजाब, गुजरात, चेन्नई, लखनऊ को सीधे तौर पर फायदा पहुंचा है. अगर हैदराबाद यह मैच जीत जाती तो उसके 11 मैचों में 14 अंक हो जाते और बेंगलुरु,पंजाब, दिल्ली और गुजरात के लिए टूर्नामेंट लगभग समाप्त हो जाता. ऐसे में मुंबई की जीत ने टूर्नामेंट के रोमांच को बनाए रखा है. मुंबई ने गुजरात को पीछे छोड़ते हुए नौवें स्थान पर अपनी जगह बना ली है.

 

लखनऊ बनाम हैदराबाद पर सबकी निगाहें


8 मई को हैदराबाद और लखनऊ के बीच मैच टूर्नामेंट के रुख को मोड़ सकता है. दोनों टीमों के पास 11-11 मैचों में 12-12 अंक हैं. हैदराबाद तीसरे, तो लखनऊ चौथे स्थान पर है. दोनों टीमों को अपनी किस्मत अपने हाथ में रखने के लिए यह मैच जीतना होगा. हारने वाली टीम के 12 मैचों में 6 हार हो जाएंगे और उसके लिए बाकी मुकाबलों में करो या मरो की स्थिति बन जाएगी. 
 

ये भी पढ़ें: 

Wife-Eye: सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी देती हैं कोचिंग, NGO में कर चुकी हैं काम, मुंबई में इस बिजनेस से करती हैं कमाई

IPL 2024: कोलकाता नहीं पहुंच पाए KKR के खिलाड़ी, फ्लाइट की दिक्कत के चलते इस शहर में बितानी पड़ी रात

MI vs SRH: 'अगर आउट हो गया तो बाहर निकाल देना', सूर्यकुमार यादव का खुलासा, शतक जड़ने के बाद बताया कोच को दिया था खास मैसेज