IPL 2024: विवादित फुलटॉस पर भड़का भारतीय क्रिकेटर, कहा- विराट कोहली से माफी मांगें हर्षित राणा, घटिया...

केकेआर और आरसीबी के मुकाबले में विराट कोहली को हर्षित राणा की गेंद पर अंपायर्स ने आउट दिया लेकिन इसने एक नया बखेड़ा आईपीएल 2024 में छेड़ दिया.

Profile

Shakti Shekhawat

विराट कोहली फुल टॉस पर आउट दिए जाने पर अंपायर से भिड़ गए थे.

विराट कोहली फुल टॉस पर आउट दिए जाने पर अंपायर से भिड़ गए थे.

Highlights:

विराट कोहली को आउट देने के फैसले की नवजोत सिंह सिद्धू ने भी आलोचना की थी.

विराट कोहली को हर्षित राणा की हाई फुल टॉस पर आउट दिया गया था.

विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में हाई फुल टॉस पर आउट देने पर विवाद थमता नहीं दिख रहा. नवजोत सिंह सिद्धू के बाद मोहम्मद कैफ ने भी इस फैसले का आलोचना की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर इस मामले में अपना पक्ष रखा और बताया कि किस तरह से अंपायर ने गलत फैसला दिया. आरसीबी और केकेआर के बीच 21 अप्रैल को खेले गए मैच में कोहली को हर्षित राणा की गेंद पर आउट दिया गया था. गेंद फुल टॉस थी लेकिन हॉक आई तकनीक के अनुसार अगर वह क्रीज पर रहकर खेलते तो गेंद उनकी कमर से नीचे रहती.

 

कैफ ने इस मामले में कहा कि कल विराट कोहली को लेकर दिया गया फैसला निराशाजनक था. आईपीएल 2024 में अंपायरिंग ने शर्मिंदा किया है. उन्होंने कहा,

 

देखिए एक गेंद पर आप 10 तरीके से बल्लेबाज को आउट कर सकते हो और आपने छह गेंद डाली तो 60 मौके बनते हैं. नियमों के पन्ने खोलेंगे तो आपको पता चलेगा कि आउट करने के 10 तरीके होते हैं. अब विराट कोहली बीमर पर आउट हुए हैं. यह तरीका और जोड़ लो. बीमर पर विराट कोहली को आउट दिया गया वह एक निहायती घटिया निर्णय था. पसलियों पर आने वाली गेंद को आप कैसे कंट्रोल करोगे. वह गेंद (हर्षित) राणा के हाथ से छूट गई और यहां आ गई उसे नो बॉल होना चाहिए. राणा को माफी मांगना चाहिए कि भाई सॉरी मेरे से छूट गई बॉल.

 

 

कैफ ने कोहली को आउट देने को क्यों कहा घटिया फैसला

 

कैफ ने बताया कि बल्लेबाज जब बैटिंग कर रहा होता है तब उसकी नज़र नीचे होती है क्योंकि गेंद टप्पा खाकर आती है. कोई बल्लेबाज पसलियों पर आने वाली गेंद को कंट्रोल नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा,

 

विराट कोहली को आउट दिया गया जो बहुत ही घटिया निर्णय है क्योंकि उसकी ट्रेजेक्टरी ऊपर थी. पसलियों पर आने वाली गेंद को कंट्रोल नहीं किया जा सकता. बल्लेबाज हमेशा नीचे देखता है कि गेंद कहां पड़कर आ रही है. इसलिए निहायती खराब निर्णय.

 

इससे पहले नवजोत सिद्धू ने भी वीडियो पोस्ट कर बताया था कि किस तरह अंपायर ने गलत फैसला किया. उनका मानना था कि गेंद ऊपर थी और यह बीमर होनी चाहिए थी. कोहली भी अंपायर्स के फैसले से सहमत नहीं थे. उन्होंने इस पर गहरी नाराजगी जाहिर की थी.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: 'बीमर से विराट कोहली आउट तो धोनी के बैट के नीचे की गेंद वाइड हो जाती है', भारतीय क्रिकेटर का IPL पर निशाना
विराट कोहली के विकेट का जिक्र कर KKR के खिलाड़ी ने जीत के बाद RCB के जख्मों पर छिड़का नमक, कहा- शायद बच गए...
PAK vs NZ: पाकिस्तान टीम की मिलिट्री ट्रेनिंग का बना मजाक, मैदान में खिलाड़ी बौराए, टपकाए 3-3 लड्डू कैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share