टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर आर अश्विन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हाल ही में अश्विन के जरिए दिए गए बयान पर हमला बोला है. सहवाग ने कहा कि अश्विन इस आईपीएल सीजन में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में हो सकता है कि आने वाले सीजन में उन्हें शायद ही मौका मिला और वो प्लेइंग 11 से भी बाहर हो सकते हैं. राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर ने हाल ही में कहा था कि टी20 में विकेट लेने का कोई फायदा नहीं है.
ADVERTISEMENT
अश्विन का अगले आईपीएल में खेलना मुश्किल
सहवाग ने क्रिकबज पर कहा कि केएल राहुल ने भी यही कहा था कि स्ट्राइक रेट कोई मायने नहीं रखती. उन्होंने बैटिंग को लेकर कहा था लेकिन अश्विन ने बॉलिंग को लेकर कहा है और ये बताया है कि टी20 में विकेट लेने का कोई महत्तव नहीं है. अगर उनके स्टैट्स सही नहीं हैं तो हो सकता है कि उन्हें अगले साल के आईपीएल सीजन में मौका नहीं मिलेगा. जब आप एक गेंदबाज को लेते हैं तो उससे आप क्या उम्मीदें करते हैं. कि वो 25-30 रन लुटाए या फिर विकेट ले और 2-3 बार मैन ऑफ द मैच बने.
अश्विन को नहीं मिल रहे विकेट
सहवाग ने आगे कहा कि उनके सभी टक्कर वाले खिलाड़ियों को इस लीग में विकेट लगातार विकेट मिल रहे हैं. उन्हें लगता है कि अगर वो ऑफ स्पिन फेंकेंगे तो उन्हें कोई भी मार सकता है. इसलिए वो कैरम बॉल फेंकते हैं. और यही कारण है कि उन्हें विकेट नहीं मिलते हैं. अगर वो अपने ऑफ स्पिन और दूसरा पर यकीन रखेंगे तो हो सकता है कि उन्हें ज्यादा विकेट मिले. सबकुछ उनके मांडसेट पर निर्भर करता है. अगर आप एक फ्रेंचाइजी के कोच या मेंटोर हैं तो मैं शायद इस तरह से नहीं सोचता. अगर मेरी टीम का गेंदबाज विकेट लेने के बारे में नहीं सोचेगा तो शायद मैं उसे टीम के भीतर नहीं लूंगा.
बता दें कि आईपीएल 2024 में अश्विन संघर्ष कर रहे हैं. अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में उन्हें सिर्फ 2 ही विकेट मिले हैं. वहीं उनकी इकॉनमी रेट 9 की है और उन्होंने 279 रन लुटाए हैं. केशव महाराज ने भी 2 मैच खेले हैं और 2 विकेट लिए हैं. ऐसे में अश्विन का विकेट न लेना टीम के लिए दिक्कत है. राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो टीम ने 9 मैचों में 8 जीत हासिल की है. टीम के 16 पाइंट्स हैं और नेट रन रेट +0.694 है. टीम दूसरे राउंड में पहुंचने से बस एक जीत दूर है.
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर : भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला अब पाकिस्तान टीम में हुआ शामिल, PCB ने दिया ये अहम रोल