Pakistan Cricket Team : महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया को साल 2011 आईसीसी वर्ल्ड कप जिताने वाले गुरु गैरी कर्स्टन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अहम जानकारी दी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम के मुख्य सपोर्ट स्टाफ के नाम का ऐलान कर डाला. जिसके तहत साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गैरी कर्स्टन को अब पाकिस्तान टीम ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट का अपना हेड कोच नियुक्त कर दिया है. जबकि उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बॉलर जेसन गिलेस्पी को भी अहम रोल दिया गया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम की कप्तानी वाली लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट टीम के लिए गैरी कर्स्टन को हेड कोच नियुक्त किया. जबकि उनके सहायक के रूप में अजहर महमूद को चुना है. इसके साथ ही रेड बॉल क्रिकेट के हेड कोच के रूप में जेसन गिलेस्पी को टीम से जोड़ा है. अब कर्स्टन आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के हेड कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
टी20 वर्ल्ड कप से होगा आगाज
पाकिस्तान क्रिकेट की बात करें तो साल 2023 वर्ल्ड कप में जब बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. उसके बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए सभी फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया था. लेकिन शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान की टी20 टीम को जब न्यूजीलैंड दौरे पर हार मिली. उसके बाद बाबर आजम को अब दोबारा पाकिस्तान टीम का कप्तान बना दिया गया है. अब बाबर आजम की कप्तानी और गैरी कर्स्टन की कोचिंग में पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब को अपने नाम करना चाहेगी.
गुजरात को भी चैंपियन बना चुके हैं गैरी कर्स्टन
वहीं गैरी कर्स्टन की बात करें तो टीम इंडिया को साल 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद उनकी निगरानी में आईपीएल 2022 सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात की टीम ने भी ख़िताब जीता था. जबकि इसके बाद से लेकर अभी तक कर्स्टन गुजरात की टीम में बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभा रहे हैं. 56 साल के हो चुके गैरी कर्स्टन के करियर की बात करें तो वह साउथ अफ्रीका के लिए 101 टेस्ट मैचों में 7289 रन, 185 वनडे मैचों में 6798 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-