मुंबई इंडियंस ने जिसे समझा नाकाबिल, KKR के लिए आते ही उस बैटर ने छुड़ाए छक्के, जानिए कौन है 20 लाख वाला ये धुरंधर?

IPL 2024, Ramandeep Singh : आईपीएल 2024 सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रमनदीप सिंह ने 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करके तहलका मचा डाला.

Profile

Shubham Pandey

SRH के खिलाफ मैच के दौरान रमनदीप सिंह

SRH के खिलाफ मैच के दौरान रमनदीप सिंह

Highlights:

IPL 2024, Ramandeep Singh : केकेआर से खेलने वाले कौन हैं रमनदीप सिंह ?

IPL 2024, Ramandeep Singh : रमनदीप सिंह ने 17 गेंद में बनाए 35 रन

IPL 2024, Ramandeep Singh : कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले मैच में ही गौतम गंभीर की मेंटोरशिप में कुछ फैसले से सबको चौंका डाला. केकेआर के लिए जैसे ही सुनील नरेन काफी समय बाद ओपनिंग करने आए तो सभी फैंस को इसके पीछे गंभीर का दिमाग लगा. जबकि मुंबई इंडियंस के लिए पिछले 2023 सीजन में बेंच पर बैठे रहने वाले रमनदीप सिंह को जब केकेआर की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो इसके पीछे भी गंभीर का ही दिमाग माना गया. ऐसे में नरेन तो नहीं प्रभावित कर सके लेकिन रमनदीप सिंह ने तबाड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता. जिसके बाद सभी फैंस इस खिलाड़ी के बारे में जानने को लेकर उत्सुक हैं.


रमनदीप सिंह को मुंबई ने बिठाए रखा 


रमनदीप सिंह की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए वह पिछले 2023 आईपीएल सीजन में एक भी मैच नहीं खेल सके. जिसके बाद मुंबई ने उन्हें रिलीज कर दिया और केकेआर ने इस खिलाड़ी को 20 लाख की रकम देकर शामिल किया और अब रमनदीप ने पहले मैच में ही उसे सही साबित कर डाला.


KKR के लिए बिखेरा जलवा


चंडीगढ़ से आने वाले 27 साल के रमनदीप सिंह ने हैदराबाद के खिलाफ जब केकेआर के 51 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे तब संकट के समय में धकम रखा और बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. रमनदीप ने संकट के समय फिल साल्ट के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी निभाई तभी 17 गेंदों में 200 के अधिक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए एक चौका व चार छक्के से 35 रन बनाकर चलते बने. यही कारण है कि अब उनका नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. रमनदीप के बाद आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों में तीन चौके और सात छक्के से 64 रनों की नाबाद पारी खेली और केकेआर ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 208 रन बना डाले. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024, PBKS vs DC : 6 गेंद में हर्षल पटेल के 25 रन खाने के बाद शिखर धवन ने किसी से नहीं की बात, जीत के बाद खुद बताया ड्रेसिंग रूम का हाल

Ishant Sharma Injured : दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका! इशांत शर्मा के चोटिल होकर बाहर जाने से पंत की बढ़ी टेंशन

PBKS vs DC : 4,6,4,4,6...आखिरी ओवर में 11.75 करोड़ वाले गेंदबाज की हेकड़ी निकालने वाला कौन है अभिषेक पोरेल? जिसने छह गेंद में 25 रन कूट लूटी महफिल, देखें Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share