अंडर 19 के इस खिलाड़ी को लेकर अश्विन की भविष्यवाणी, कहा- होगी पैसों की बारिश, हर कोई लगाएगा बोली

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की नीलामी की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है नए- नए खिलाड़ियों के नाम भी सामने आने लगे हैं. सभी खिलाड़ियों के बीच यही चर्चा है कि इस बार के सीजन का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन होगा. इस बीच टीम इंडिया के स्पिनर अश्विन ने एक ऐसे अंडर 19 खिलाड़ी का नाम बताया है जो इस साल की नीलामी में काफी ज्यादा रकम लेकर जा सकता है. भारतीय स्पिन गेंदबाजी के दिग्गज रविचंद्रन अश्विन को लगता है कि अंडर-19 तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर का नाम आईपीएल की नीलामी में आने पर निश्चित रूप से आईपीएल की टीमों में से एक कोई फ्रेंचाइजी जरूर उन्हें चुनेगी.


हंगरगेकर में है दम
अश्विन ने कहा कि, हंगरगेकर इनस्विंगर को अच्छी तरह से डालना जानते हैं. अश्विन का मानना है कि केवल इशांत शर्मा को ही भारतीय तेज गेंदबाजों की वर्तमान अटैक के बीच इनस्विंग गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है. अश्विन ने यह भी कहा कि इनस्विंगर गेंदबाजी करने की उनकी क्षमता के कारण हंगरगेकर को टीम में लिया जाएगा. अश्विन ने आगे कहा कि, इस खिलाड़ी को निश्चित रूप से आईपीएल नीलामी में चुना जाएगा. मैं किसी फ्रेंचाइजी की भविष्यवाणी नहीं कर सकता, लेकिन यह खिलाड़ी इस बार जरूर बिकेगा. 


हर टीम खरीदना चाहेगी
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि गेंदबाजी के साथ राजवर्धन हंगरगेकर निचले मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं जो हाथ में बल्ला लेकर बड़ा स्कोर बना सकते हैं. अश्विन ने कहा कि, हंगरगेकर के पास काफी ताकत है और वो बल्ले से कमाल कर  सकते हैं. ऐसे में इस नीलामी में इस खिलाड़ी के लिए ज्यादातर टीमें टूट पड़ेंगी जिसमें कम से कम 5-10 टीमें बोली लगाएंगी


बता दें कि, रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल के 2022 एडिशन से पहले दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) फ्रेंचाइजी के जरिए रिलीज किया गया था. अश्विन आईपीएल क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने करियर में 167 आईपीएल मैच खेले हैं. 35 वर्षीय ने 145 विकेट लिए हैं जहां उनका औसत 27.80 का रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुष्टि की है कि 2022 आईपीएल मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर शहर में होगी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share