इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन जारी है और हर दिन एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड टूटते बनते नजर आ रहे हैं. इसी बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के मैच के दौरान आर. अश्विन बिना आउट हुए पवेलियन जाने वाले आईपीएल के 15 सालों के इतिहास में पहले बल्लेबाज बने. अश्विन दो छक्के लगाकर 28 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी ड्रेसिंग रूम में बैठे टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बुला लिया और आईपीएल के इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने.
ADVERTISEMENT
हेटमायर ने खेली तूफानी पारी
गौरलतब है कि आईपीएल के जारी सीजन का 20वां मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है. जिसमें लखनऊ सुपरजायंट्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके जवाब में राजस्थान की तरफ से शिमरोन हेटमायर ने तूफानी 59 रनों की नाबाद पारी महज 36 गेंदों में एक चौके और 6 छक्कों की मदद से खेलते हुए टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. इसी बीच अश्विन राजस्थान के लिए 6वें नंबर पर रियान पराग से पहले पारी के 10वें ओवर में ही बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने टीम के गिरते विकटों को संभाला.
67 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद अश्विन ने संभाली पारी
राजस्थान का स्कोर एक समय 4 विकेट के नुकसान पर 67 रन हो गया था. जिसके बाद अश्विन ने अपना विकेट बचाते हुए हेटमायर के साथ 5वें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी निभाई. लेकिन अंतिम ओवरों में बड़े शॉट्स के लिए रियान पराग को बल्लेबाजी दिए जाने के चलते अश्विन को पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर रिटायर्ड आउट कराकर पवेलियन बुला लिया. हालांकि तब तक वह अपना काम कर चुके थे और 23 गेंदों में 28 रन पर थे. इस तरह आईपीएल के 15 सालों के इतिहास में पहली बार किसी बल्लेबाज को रिटायर्ड आउट होना पड़ा और इसका हिस्सा बनने वाले अश्विन पहले खिलाड़ी बने. जबकि टी20 क्रिकेट के इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले अश्विन चौथे खिलाड़ी बने. उनसे पहले पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, भूटान के सोनम तोगबे और बांग्लादेश के सुनजमुल इस्लाम भी रिटायर्ड आउट हो चुके हैं. जबकि नेपाल के सोनम तोगबे टी20 क्रिकेट में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने थे.
राजस्थान ने बनाए 165 रन
हालांकि इसके बाद रियान आए और 4 गेंदों में एक छक्के की मदद से 8 रन बनाकर चलते बने. जिससे राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 165 रन बनाए. लखनऊ के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट जेसन होल्डर और कृष्णप्पा गौतम ने लिए.
ADVERTISEMENT










