नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने चार रिटेन किए गए खिलाडि़यों के नामों का ऐलान कर दिया है. उम्मीद के मुताबिक इनमें युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम शामिल है. फ्रेंचाइजी पंत को ही टीम की कमान भी सौंप रही है जो श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम को बेहतरीन तरीके से आगे लेकर गए. पंत के अलावा दिल्ली ने अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया को भी अपने साथ बरकरार रखा है. वहीं, कगिसो रबाडा समेत श्रेयस अय्यर को फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन पूल में भेज दिया है. दिल्ली की टीम एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है, लेकिन पिछले कुछ समय में टीम ने बेहतर प्रदर्शन जरूर किया है. दिल्ली 2020 में आईपीएल फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वहां उसे मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा, वहीं 2021 में भी टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी.
ADVERTISEMENT
ये चार खिलाड़ी हुए रिटेन
ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़, 12 करोड़ कुल राशि से कटेंगे), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़, 8 करोड़ कुल राशि से कटेंगे), एनरिक नोर्किया (6.5 करोड़)
इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे, शिमरोन हेटमायर, सैम बिलिंग्स, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, मार्कस स्टोइनिस, टॉम करन, ललित यादव, आवेश खान, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, प्रवीण दुबे, बेन ड्वारशुइस, लुकमान मेरीवाला, रविचंद्रन अश्विन, क्रिस वोक्स, कुलवंत खेजरोलिया, एम सद्धार्थ.
दिल्ली के पास बचे 48 करोड़
चेन्नई, मुंबई की तरह दिल्ली ने भी चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिससे उसके 90 करोड़ के पर्स में 42.5 करोड़ रुपये खर्च हो गए हैं. जिसमें दिल्ली के लिए अक्षर ने भले ही 9 करोड़ लिए हो लेकिन उनके लिए पर्स से 12 करोड़ कटेंगे जबकि पृथ्वी शॉ के लिए 7.5 करोड़ की जगह 8 करोड़ रुपये ही खर्च होंगे. इस तरह दिल्ली के पर्स की कीमत नीलामी के लिए 47.5 करोड़ रुपये बची हुई है.
रिटेन खिलाड़ियों को मिलेगा कितना पैसा
जो भी चार खिलाड़ी रिटेन किए जाएंगे उन्हें चार वर्ग में रखा गया है. अगर चार खिलाड़ी रिटेन किए जाते हैं तो पहले खिलाड़ी को 16 करोड़, दूसरे खिलाडी को 12 करोड़, तीसरे खिलाड़ी को 8 करोड़ रुपये और चौथे खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये कीमत दी जाएगी. वहीं तीन रिटेंशन की स्थिति में पहले खिलाड़ी की फीस 15 करोड़ रुपये, दूसरे खिलाड़ी की 11 करोड़ और तीसरे खिलाड़ी की 7 करोड़ रुपये होगी. दो खिलाड़ी रिटेन किए जाने पर पहले खिलाड़ी को 14 करोड़ और दूसरे खिलाड़ी को 10 करोड़ रुपये का वेतन मिलेगा. अगर कोई टीम केवल एक खिलाड़ी रिटेन करती है तो उसे सालाना 14 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा.
ADVERTISEMENT










