नई दिल्ली। टीम इंडिया के साथ चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे पर न जाने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि अगर उन्हें विकल्प दिया जाये तो वह जीवनभर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिये खेलना चाहेंगे. गिल इस समय चोट से उबर रहे हैं जिसने उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर कर दिया. केकेआर प्रबंधन ने उन्हें रिलीज कर दिया है जबकि आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर और वरूण चक्रवर्ती को रिटेन रखा है.
ADVERTISEMENT
हमेशा केकेआर के लिए खेलना चाहता हूं
गिल ने ‘लव, फेथ एंड बियोंड’ नाम की लघु फिल्म में कहा, ‘‘मेरा केकेआर फ्रेंचाइजी से जिस तरह का रिश्ता है, वो मेरे लिये सचमुच खास है. एक बार आप किसी एक फ्रेंचाइजी से जुड़ जाते हो तो आप उसी के साथ जुड़े रहना चाहते हो और हमेशा उसी के लिये ही खेलना चाहते हो. अगर मुझे केकेआर के खेलने का विकल्प मिलता है तो मैं हमेशा इसके लिये खेलना चाहूंगा.’’
1.8 करोड़ रूपये में बिके थे गिल
आईपीएल 2018 से पहले गिल को 1.8 करोड़ रूपये में खरीदा गया था. उन्होंने पहले ही सत्र में 13 मैचों में 146.04 के स्ट्राइक रेट से 203 रन बनाये थे. लेकिन बाद में उनका स्ट्राइक रेट कम हो गया जिससे उनकी रन जुटाने की गति की आलोचना की गई. उन्होंने अभी तक फ्रेंचाइजी के लिये 58 मैचों में 123 के स्ट्राइक रेट से 1417 रन जोड़े हैं. केकेआर के एमडी और सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, ‘‘इतने सारे खिलाड़ी हैं जिन्हें आप रिटेन करना चाहते हो लेकिन यह ऐसे काम नहीं करता.’’
फरवरी में होगी मेगा नीलामी
बता दें कि शुभमन गिल टेस्ट टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन वह इन दिनों चोट के कारण बाहर हैं. गिल भारत के लिए अभी तक 10 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिसमें उनके नाम 558 रन हैं और 91 रनों की उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही है. ऐसे में आगामी आईपीएल 2022 की नीलामी में देखना होगा कि गिल को उनकी फ्रेंचाईजी केकेआर नीलामी के दौरान अपने खेमे में शामिल करती है या नहीं. आईपीएल की मेगा नीलामी अगले साल 11, 12 और 13 फरवरी को होगी, जिसका आयोजन बेंगलुरु में किया जाएगा.