IPL 2022 CSK vs RCB: कप्‍तान जडेजा को 5वें मैच में मिली पहली जीत, उथप्‍पा-दुबे के बाद तीक्षणा ने बैंगलौर को किया जमींदोज

मुंबई में पहले उथप्पा और दुबे के छक्कों की बारिश से बैंगलोर भीगा और उसके बाद महीश तीक्षणा की घातक फिरकी के दमपर चेन्नई ने 5वें मैच में 23 रन की जीत से खाता खोला.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

मुंबई में पहले उथप्पा और दुबे के छक्कों की बारिश से बैंगलोर भीगा और उसके बाद महीश तीक्षणा की घातक फिरकी के दमपर चेन्नई ने 5वें मैच में 23 रन की जीत से खाता खोला. पहले चार मैच हारने के बाद चेन्नई के नए कप्तान जडेजा ने अपनी फ्रेंचाइजी को उसके आईपीएल में 200वें मैच में बतौर कप्तान पहली बार यादगार जीत का तोहफा दिया. उथप्पा (88) और दुबे (95) के बीच रिकॉर्ड 165 रनों की साझेदारी से चेन्नई ने बैंगलोर को 217 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में विराट कोहली जैसे सितारों से सजी बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 193 रन पर ही जमींदोज हो गई. जिसमें महीश तीक्षणा ने चार विकेट चटकाए और चेन्नई ने जहां पहली जीत के साथ 2 अंक प्राप्त किए. वहीं बैंगलोर को 5वें मैच में दूसरी हार का सामना करना पड़ा. 

 

50 रन पर गिरे 4 विकेट 

गौरतलब है कि 217 रनों के विशाल लक्ष्य का मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम पर पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत खराब रही और 50 रन के स्कोर पर उसके चार प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. जिसमें कप्तान फाफ डु प्लेसी (8), अनुज रावत (12), विराट कोहली (1) और ग्लेन मैक्सवेल (26) चलते बने. इसके बाद डेब्यू मैच खेलने वाले सुयश प्रभुदेसाई और शाहबाज अहमद ने जरूर हाथ खोले और इन दोनों के बीच 60 रनों की साझेदारी हुई. मगर विशाल लक्ष्य के आगे यह आरसीबी की जीत के काम न आई. सुयश को चेन्नई के महीश तीक्षणा ने 34 रन और उसके बाद शाहबाज को भी तीक्षणा ने 41 रन पर चलता करके आरसीबी की बची हुई उम्मीदों को भी तोड़ डाला. 

 

तीक्षणा के आगे ढेर हुआ बैंगलोर 

इस तरह 133 रन पर 6 विकेट गिरने के बाद आरसीबी के बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सके और तीक्षणा के चार विकेटों के चलते उनकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 193 रन ही बना सकी. आरसीबी के लिए फिनिशर कार्तिक पहली बार आईपीएल के 15वें सीजन में आउट हुए और 14 गेंदों में तीन छक्के व दो चौके से 34 रन बनाए मगर विशाल स्कोर के आगे उनकी पारी फीकी रही और सामने वाले छोर से उन्हें साथ भी नहीं मिला. तीक्षणा ने चेन्नई के लिए मैच में बैंगलोर के बड़े-बड़े बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी, अनुज राव, सुयश प्रभुदेसाई और शाहबाज अहमद जैसे बल्लेबाजों को 4 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर चलता किया व 4 विकेट चटकाए. उनके अलावा तीन विकेट कप्तान रविंद्र जडेजा ने भी लिए. जिससे चेन्नई ने 5वें मैच में जीत का खाता खोला.  

 

चेन्नई की खराब हुई थी शुरुआत 

मैच में इससे पहले टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए भेजी गई चेन्नई की शुरुआत सही नहीं रही और अपने 200वें आईपीएल मैच में चेन्नई ने दो विकेट 36 रन पर गंवा दिये थे. जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ (17) व मोईन अली (3) जल्दी चलते बने. हालांकि इसके बाद उथप्पा और दुबे ने आरसीबी के गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर धुना. उथप्पा ने अपनी पारी में नौ छक्के और चार चौके लगाये जबकि दुबे ने आठ छक्के और पांच चौके जड़े. दोनों ने लीग में अपना व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर भी बनाया.

 

5वें ओवर में उथप्पा ने जड़ा पहला चौका 

उथप्पा को जमने में समय लगा और पांचवें ओवर में उन्होंने अपना पहला चौका मोहम्मद सिराज को लगाया. इसके बाद अगले ओवर में आकाश दीप को छक्का जड़ा. उथप्पा और दुबे ने 6वें ओवर में आकाश को एक-एक चौका लगाया और दुबे ने लांग आन में ग्लेन मैक्सवेल को पहला छक्का लगाया. दोनों ने 11वें ओवर से हाथ खोलने शुरू किए और 15वें ओवर में चेन्नई को दो विकेट पर 133 रन तक ले गए. आखिरी पांच ओवर में 73 रन बने.

 

दुबे और उथप्पा की रिकॉर्ड साझेदारी 

दुबे ने 11वें ओवर में वानिंदु हसरंगा की जमकर धुनाई करते हुए 13 रन निकाले. वहीं 13वें ओर में दोनों ने मैक्सवेल पर दबाव बनाकर 19 रन बनाये. उथप्पा ने 17वें ओवर में सिराज को दो छक्के और एक चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. दुबे ने अगले ओवर में आकाश दीप को दो छक्के और एक चौका लगाया. इस ओवर में 24 रन बने. उथप्पा शतक से चूक गए और 19वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे और इस तरह 50 गेंद में 88 रन के दौरान 4 चौके और 9 छक्के लगाकर वह चलते बने. जिससे उथप्पा और दुबे के बीच तीसरे विकेट के लिए आईपीएल इतिहास की सबसे अधिक 165 रनों की साझेदारी हुई. 

दुबे ने आखिरी ओवर में दो छक्के लगाए लेकिन वह भी शतक नहीं लगा सके और 46 गेंद में 5 चौके और 8 छक्के की मदद से 95 रन बना सके. चेन्नई ने पारी के दौरान आईपीएल इतिहास के किसी एक मैच में सबसे अधिक 17 छक्के लगाए. इस तरह उथप्पा और दुबे की बल्लेबाजी चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 216 रन बनाए. वहीं बैंगलोर के लिए 3 ओवर में 36 रन देकर सबसे अधिक दो विकेट वानिंदु हसरंगा ही ले सके. जबकि 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट जोश हेजलवुड ने भी लिया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share