IPL 2022: LSG के जीतते ही गौतम गंभीर ने की ऐसी हरकत, कैमरे में हो गए कैद, फैंस ने कहा- रिटायरमेंट के बाद...

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ड्रीम डेब्यू किया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ड्रीम डेब्यू किया है. टीम ने रविवार को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एंड कंपनी को 6 रन से वानखेड़े स्टेडियम में मात दी. इस जीत के साथ लखनऊ की टीम अब आईपीएल पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है. लखनऊ की टीम अब प्लेऑफ्स में क्वालीफिकेशन करने की दहलीज पर पहुंच चुकी है. केएल राहुल की टीम ने अब 10 मुकाबलों में 7 मैच जीत लिए हैं. दिल्ली के खिलाफ टीम ने बोर्ड पर 195 रन खड़े किए थे जहां केएल राहुल दमदार फॉर्म में थे. राहुल और हुड्डा दोनों ने मिलकर दमदार साझेदारी की और अर्धशतक जड़ा. मैंच अंतिम ओवर तक पहुंचा जहां लखनऊ की टीम ने ये मुकाबला 6 रन से जीत लिया. लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जो कैमरे में कैद हो गया.


कैमरे में ऐसा करते कैद हुए गंभीर

जीत के बाद एक तरफ जहां पूरी टीम जश्न मना रही थी. वहीं टीम के मेंटोर गौतम गंभीर बेहद आक्रामक नजर आए. टीम के जीतते ही गंभीर अपने कुर्सी से उठे और जोर से चिल्लाए. इस बीच कैमरा उन्हीं पर था लेकिन तभी गंभीर ने कुछ ऐसा किया जो कैमरे में कैद हो गया. गंभीर यहां गाली देते हुए पकड़े हुए. लेकिन ये सबकुछ आक्रामक तरीके से हुआ. कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान जीत के बाद बेहद खुश नजर आए.


गंभीर का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ सोशल मीडिया पर फैंस ने अपना रिएक्शन भी देना शुरू कर दिया. एक फैन ने कहा कि, गंभीर ने भले ही रिटायरमेंट ले ली है लेकिन उनकी आक्रामकता आज भी दिखती है. वहीं विराट के झड़प वाली तस्वीर भी कई फैंस ने वायरल की और कहा कि, केकेआर के पूर्व कप्तान और कोहली के बीच जब ऐसी झड़प हुई तो उस दौरान भी गंभीर ने कुछ ऐसा ही किया था. वहीं एक और फैन ने कहा कि, गंभीर अपनी इस तरह आक्रामकता आज भी नहीं भुला पाए हैं.


लखनऊ मचा रही है धमाल

लखनऊ की टीम अपने पहले सीजन में धमाल मचा रही है. टीम फिलहाल गुजरात टाइटंस से ही पीछे है और पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है जिसके 9 मैचों में 6 जीत हैं.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share