IPL 2022 : 209.57 के स्ट्राइक रेट से हिटिंग करने वाला ये बल्लेबाज बनेगा टीम इंडिया का 'फिनिशर', गावस्कर ने बताया नाम और वजह

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के जारी 15वें सीजन में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) शुरू से एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के जारी 15वें सीजन में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) शुरू से एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. कार्तिक अभी तक 6 मैचों में बल्लेबाजी कर चुके हैं और इसमें सिर्फ एक बार ही वह आउट हुए हैं. ऐसे में कार्तिक की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी पहले ही उन्हें अपनी टीम का फिनिशर यानि धोनी कह चुके हैं. जिसके बाद क्रिकेट दिग्गज भी अब कार्तिक की वकालत कर रहे हैं और आईपीएल के बाद इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें टीम इंडिया का फिनिशर भी बता रहे हैं. इस कड़ी में भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा कि यह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज आगामी टी20 विश्व कप भारतीय टीम के लिए फिनिशर (निचले मध्यक्रम में आखिरी ओवरों का बल्लेबाज) की भूमिका निभा सकते है. कार्तिक मौजूदा सीजन में अपनी नई टीम के लिए बेखौफ होकर रन बना रहे है. आरसीबी के लिए इस सीजन में 32, 14, 44, 7, 34 और 66 रन की पारियां कार्तिक ने अभी तक खेली है जिस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 209.57 और औसत 197 का रहा है.


गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘ उन्होंने कहा कि वह टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं. मैं कहना चाहता हूं कि आप उसकी उम्र को मत देखो, बस यह देखो कि वह किस तरह की पारियां खेल रहा है.’’


वह फिनिशर का काम कर रहे हैं 

कार्तिक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 34 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेलकर मैच का रुख मोड़ दिया था. उन्होंने इस दौरान अनुभवी मुस्ताफिजूर रहमान और भारत के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद के खिलाफ आसानी से रन बनाए. इस मैच में टीम ने मुश्किल परिस्थितियों से उबर कर पांच विकेट पर 189 रन बनाने के बाद 16 रन से जीत दर्ज की और कार्तिक मैन ऑफ द मैच बने. गावस्कर ने कहा, ‘‘ उसने अपने प्रदर्शन से मैच का रुख मोड़ दिया. वह वैसा ही काम कर रहा है जैसा कि छठे या सातवें क्रम के बल्लेबाज से टी20 विश्व कप (अक्टूबर-नवंबर 2022) में उम्मीद की जायेगी. ’’


2019 में खेला था पिछला वनडे 

कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 32 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है. इस 36 साल के खिलाडी ने भारत के लिए अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच वनडे साल 2019 के विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. जिसमें भारत को हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. यही मैच महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच भी बना था. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share