इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अहम मुकाबले में सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कप्तान श्रेयस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. टीम में अमन हाकिम खान की जगह तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) को शामिल किया गया है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने प्लेइंग इलेवन (Playing Eleven) में तीन बदलाव किए. जिम्मी नीशम की जगह ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को लाया गया है तो रासी वान डेर दुसैं की जगह करुण नायर (Karun Nair) को दी गई है. इसके अलावा कुलदीप सेन की जगह ओबेड मैकॉय को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है. करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक ठोकने वाले भारतीय क्रिकेट इतिहास के दूसरे ही बल्लेबाज हैं.
ADVERTISEMENT
अंक तालिका में ऐसी है दोनों टीमों की स्थिति
आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की स्थिति पड़ोसियों जैसी है. राजस्थान की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज है. टीम ने 5 मैच खेलकर तीन में जीत हासिल की है जबकि दो में उसे हार मिली है. टीम के छह अंक हैं और उसका रनरेट 0.389 का है. वहीं कोलकाता की टीम ने राजस्थान से एक मैच अधिक खेला है और टीम छठे नंबर पर हैै. केकेआर ने 6 मैचों में तीन जीते हैं जबकि तीन गंवाए हैं. 6 अंकों के साथ टीम का रनरेट 0.223 है.
दोनों टीमों की Playing XI :-
कोलकाता नाइट राइडर्स : आरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती.
राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), करुण नायर , शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैकॉय, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल.
ADVERTISEMENT