IPL 2022, MI vs LSG: रोहित शर्मा ने जीता टॉस, धाकड़ ऑलराउंडर का मुंबई के लिए डेब्यू

मुंबई इंडियंस का सामना आज लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

मुंबई इंडियंस (MI) का सामना आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ है. ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पिछले मैच में मुंबई को पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम ने अपना पांचवां मैच गंवाया था. दूसरी तरफ राइजिंग पुणे सुपरजायंट अपनी पिछली हार से वापसी करना चाहेगी. टीम को राजस्थान ने पिछले मुकाबले में मात दी थी. टीम ये मैच 3 रन से हार गई थी. ऐसे में दोनों टीमों को आज जीत की तलाश है लेकिन मुंबई के लिए यहां खाता खोलना बेहद जरूरी हो गया है.

 

टॉस के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. ये एक डे मैच है और हम एक और धीमा गेंदबाज लाएंगे. हम मिडिल ओवरों में थोड़ा धीमा रखना पसंद करेंगे. ये क्रिकेट खेलने के लिए बेहतरीन पिच है. टीम में टायमल, फेबियन, पोली और ब्रेविस आए हैं. हम बस शांत होकर सबकुछ कंट्रोल में रखना चाहते हैं. ये काफी सिंपल हैं. हम यहां ज्यादा चीजें एक साथ करके कंफ्यूज नहीं होना चाहते. हमें बस बेसिक क्रिकेट खेलने पर फोकस करना होगा.


वहीं केएल राहुल ने कहा कि, हम पहले मैच से ही बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं. ये एक नई टीम है और लड़के एक साथ कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. हम हमेशा गेम में वापसी करने का रास्ता निकाल लेते हैं. टीम में एक बदलाव हुआ है. गौतम मिस कर रहे हैं और उनकी जगह मनीष पांडे आए हैं.

 

मुंबई के सामने बड़ी चुनौती

मुंबई की गर्मी में लखनऊ की टीम के खिलाफ रोहित और अन्य 10 खिलाड़ियों को क्विंटन डिकॉक, लोकेश राहुल, कृणाल पंड्या और आयुष बडोनी सहित अन्य के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. कृणाल और डिकॉक निश्चित रूप से मुंबई के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे और शायद उन्हें सोचने पर मजबूर कर दें कि उन्होंने अपनी टीम में उन्हें वापस नहीं लेने का सही फैसला किया था या नहीं. टीम चयन में कुछ ऐसे फैसले भी हुए जिन्हें बयां भी नहीं किया जा सकता और साथ ही टिम डेविड जैसे खिलाड़ी को दो मैचों के बाद बाहर बिठाना इनमें शामिल हैं जिन्हें लाख डॉलर खर्च करके खरीदा गया था.
 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स

 

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share