IPL 2022 : मुंबई के लिए आखिरी मैच में क्या डेब्यू करेंगे अर्जुन तेंदुलकर, कप्तान रोहित ने दिया बड़ा संकेत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के जारी 15वें सीजन में जबसे 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के जारी 15वें सीजन में जबसे 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई है. तबसे सभी फैंस को उम्मीद है कि अगेल सीजन की तैयारी के लिए मुंबई (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन को मौका दे सकते हैं. हालांकि आईपीएल के जारी सीजन में मुंबई अभी तक 13 मुकाबले खेल चुकी है और अर्जुन बेंच पर ही बैठे नजर आए हैं. मगर मुंबई के अंतिम मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा संकेत दिया है. जिसके चलते ऐसा माना जा सकता है कि अर्जुन तेंदुलकर अब आईपीएल में डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं. 


गौरतलब है कि मंगलवार की रात को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए. जिसके चलते ऋतिक शौकीन, कुमार कार्तिकेय के बदले मयंक मार्कंडे और संजय यादव की एंट्री हुई. इस पर रोहित ने कहा था कि हम यह प्रयोग अगले सीजन के लिए करना चाहते हैं. नए साल के लिए खिलाड़ी परखना चाहते हैं.


हैदराबाद से मिली करीबी हार 

वहीं मैच की बात करें तो राहुल त्रिपाठी के 44 गेंद में 76 रन की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ‘करो या मरो ’ के मैच में छह विकेट पर 193 रन बनाए. इसके जवाब में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई को रोमांचक मैच में तीन रन से हार मिली और वह 20 ओवर में 7 विकेट के स्कोर पर 190 रन ही बना सकी. 


अब नए खिलाड़ियों को भी मिलेगा मौका 

ऐसे में करीबी हार के बाद मुंबई के कप्तान रोहित ने कहा, "हम अंतिम ओवर तक मैच में बने हुए थे, जब तक टिम डेविड आउट नहीं हुए. हैदराबाद को बधाई कि उन्होंने अंतिम ओवरों के दबाव में भी अपने खेल और धैर्य बनाए रखा. हम निराश तो ज़रुर है कि हम कुछ रन पीछे रह गए. हम अंतिम कुछ मैचों में कुछ नए खिलाड़ियों को प्रयोग करना चाहते थे. हमें ख़ुशी है कि कुछ लड़कों ने मिले मौक़ों का पूरा फ़ायदा उठाया."


21 मई को होगा मुंबई का अंतिम मैच 

इस तरह रोहित शर्मा के नए खिलाड़ियों को आजमाने वाले बयान से बड़े संकेत मिलते हैं कि सब कुछ समाप्त होने के बाद अगले सीजन की तैयारी के लिए मुंबई के कप्तान अर्जुन तेंदुलकर को भी मैदान में उतार सकते हैं. वह पूरे आईपीएल 2022 सीजन के दौरान बेंच पर बैठे रहे हैं और सभी फैंस उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी देखने के लिए व्याकुल हैं. ऐसे में मुंबई अगर अर्जुन को मौका देता है तो सचिन का बेटा पहली बार आईपीएल जैसी बड़ी लीग में खेलता नजर आएगा. मुंबई की टीम अपना 14वां और अंतिम लीग मैच 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share