IPL 2022: कौन हैं आकाश दीप जिन्होंने हसरंगा के साथ मिलकर डुबो दी KKR की नैया

भारतीय क्रिकेटर आकाश दीप (Akash Deep) दमदार पेस की मदद से अपनी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय क्रिकेटर आकाश दीप (Akash Deep) दमदार पेस की मदद से अपनी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोस हेजलवुड की गैरमौजूदगी में शुरुआत से ही इस गेंदबाज ने अपनी जिम्मेदारी समझी जहां अब उनकी गेंदों में भी वो बात दिखने लगी है. 25 साल के इस खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. 15वें सीजन में अपना दूसरा मैच खेल रहे पेसर आकाश दीप क्रिकेट जगत की सुर्खियां बन चुके हैं और कई दिग्गज इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आकाश दीप ने अय्यर एंड कंपनी के खिलाफ हुए मैच में 3 अहम विकेट अपने नाम किए और केकेआर की कमर तोड़ दी.


आकाश का आक्रमण

आरसीबी के इस युवा गेंदबाज ने सबसे पहले चौथे ओवर में केकेआर को उस वक्त बड़ा झटका दिया जब उन्होंने वेंकटेश अय्यर को आउट किया. इसके बाद उन्होंने छठे ओवर में एक और कमाल दिखाया जब नीतीश राणा मात्र 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अब तक केकेआर की टीम यहां पूरी तरह सरेंडर कर चुकी थी. लेकिन आकाश इसके बाद भी नहीं रुके और 18वें ओवर में उन्होंने उमेश यादव को आउट किया. श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के साथ मिलकर इस गेंदबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया और पूरी केकेआर को कम स्कोर पर समेटने में बड़ा रोल निभाया.


15 दिसंबर, 1996 को जन्मे आकाश दीप अभी सिर्फ 25 साल के हैं लेकिन केकेआर के खिलाफ तीन विकेट लेकर उन्होंने अपना नाम बना दिया. बिहार के डेहरी में पैदा हुए आकाश ने बंगाल टीम के लिए डोमेस्टिक सर्किट खेला है. इस सीजन की नीलामी में उन्हें बैंगलोर ने 20 लाख रुपए में खरीदा था. आकाश के करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 22 मैचों में 27 विकेट अपने नाम किए हैं. बंगाल के पेसर का बेस्ट प्रदर्शन 35 रन देकर 4 विकेट हैं. ऐसा इन्होंने डोमेस्टिक में किया है. आकाश दीप की इकॉनमी 6.66 की है. आरसीबी के पेसर ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 4 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share