इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वीं सीजन के आगाज को अब 10 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का जलवा देखने को नहीं मिला है. क्योंकि ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में व्यस्त है और ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे का अंतिम और एक मात्र टी20 मैच 5 अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाना है. ऐसे में 5 अप्रैल को होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच के बाद ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से करार रखने वाले खिलाड़ी किसी अन्य टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं. इसके लिए वह टीम में हो या न हो इससे फर्क नहीं पड़ता है. यही कारण है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के डगआउट में बैठे ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) राजस्थान के खिलाफ मैच में खेलने नहीं उतरें.
ADVERTISEMENT
कोच हेसन ने दी बड़ी जानकारी
दरअसल, आरसीबी के कोच माइक हेसन ने राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले बताया था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने हमें कहा है कि सभी बोर्ड से करार रखने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 6 अप्रैल से ही आईपीएल में खेल सकेंगे. क्योंकि पाकिस्तान दौरे का अंतिम मैच 5 अप्रैल को खेला जाना है. इसी के चलते भारत में भारतीय मूल की विनी रामन से 27 मार्च को तमिल रीति रिवाज से शादी रचाने के बाद मैक्सवेल अब बैंगलोर के खेमे में पहुंच चुके हैं लेकिन वह मैच नहीं खेल सके.
गौरतलब है कि अपनी शादी के चलते मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से छुट्टी ली थी. जिसके बाद अब वह आईपीएल के मैदान में लौटने को बेताब है और बैंगलोर के अगले मैच में उनके खेलने की पूरी उम्मीद मानी जा रही है.
आरसीबी ने जल्द चटकाया पहला विकेट
वहीं बिना मैक्सवेल के मैदान में उतरी फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया और उसके गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत भी दिलाई. खबर लिखे जाने तक राजस्थान के 9 ओवर में एक विकेट पर 73 रन हो गए थे. क्रीज पर यशस्वी जायसवाल (4) के आउट होने के बाद देवदत्त पडिक्कल (36) और जोस बटलर (30) टिके हुए थे.
ADVERTISEMENT










