CSK और दिल्ली के 2 IPL स्टार को ऑस्ट्रेलिया से आया बुलावा, इस लीग में दिखाएंगे जलवा

दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखाने वाले दिल्ली कैपिटल्स के चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) को ऑस्ट्रेलिया से बुलावा आया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखाने वाले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) को ऑस्ट्रेलिया से बुलावा आया है. इन दोनों लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज का ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड क्रिकेट से करार हुआ और अब 18 अगस्त से शुरू होने वाली क्वींसलैंड प्रीमियर क्रिकेट लीग में ये खिलाड़ी जलवा बिखेरते नजर आएंगे.

 

गौरतलब है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (दिल्ली कैपिटल्स) और मुकेश चौधरी (चेन्नई सुपर किंग्स) प्रसिद्ध एमआरएफ पेस फाउंडेशन के साथ आदान-प्रदान के हिस्से के रूप में अगले महीने ब्रिस्बेन में समय बिताएंगे. सबसे पहले 1992 में ग्लेन मैकग्रा ईस तरह के अभियान का हिस्सा बने थे. जब डेनिस लिली हेड कोच हुआ करते थे. सनशाइन कोस्ट टीम सकारिया की मेजबानी करेगी जबकि मैनली टीम में चौधरी शामिल होंगे.

 

मुकेश ने इस आईपीएल बनाया नाम 

स्कारिया की बात करें तो आईपीएल में अभी तक वह 17 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2022 सीजन में चोट के चलते बाहर होने वाले दीपक चाहर की जगह मुकेश चौधरी को मौका मिला. इसका उन्हने पूरा फायदा उठाया और अपनी फ्रेंचाइजी के लिए 13 मैचों में 16 विकेट चटकाए थे. यही कारण है कि अब इन दोनों गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया से बुलावा आया है. 

 

4 सितंबर को होगा फाइनल मुकाबला 

ऑस्ट्रेलिया में ये टी20 मैक्स लीग 18 अगस्त से तीन सप्ताह तक चलेगी और फाइनल मुकाबला चार सितंबर को खेला जाएगा. जिसमें कई खिलाड़ियों को शामिल किया जा रहा है. आईपीएल के अलावा ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग के खिलाड़ी भी इसमें खेलते हुए नजर आएंगे.

 

बिग बैश लीग से टी20 मैक्स में अभी तक जुड़े खिलाड़ी :- जॉर्डन सिल्क (सिडनी सिक्सर्स), ब्यू वेबस्टर (मेलबोर्न स्टार्स), कैमरन बॉयस (मेलबोर्न रेनेगेड्स), बेन कटिंग (सिडनी थंडर), लियाम गुथरी (ब्रिस्बेन हीट), निक लार्किन (मेलबोर्न स्टार्स), क्लिंट हिनक्लिफ (मेलबोर्न स्टार्स), जोश लालोर (मेलबोर्न रेनेगेड्स), निक हॉब्सन (पर्थ स्कॉर्चर्स), जेक लेहमैन (ब्रिस्बेन हीट), अर्जुन नायर (सिडनी थंडर), क्रिस सबबर्ग (पर्थ स्कॉर्चर्स), निक बर्टस (सिडनी सिक्सर्स), रयान गिब्सन (एडिलेड स्ट्राइकर्स), स्पेंसर जॉनसन (एडिलेड स्ट्राइकर्स) और नाथन मैकस्वीनी (ब्रिस्बेन हीट).

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share