इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ऑरेंज कैप की दौड़ में राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) इतना आगे निकल चुके हैं कि उनका पीछा करना अब किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल है. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. राहुल और बटलर के बीच 137 रन का अंतर है. बटलर के नाम 10 मैचों में कुल 588 रन हैं जबकि केएल राहुल के नाम 10 मैचों में कुल 451 रन हैं. इसके अलावा टॉप 10 की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव भी हैं लेकिन उन्हें नुकसान हुआ है. लिस्ट में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा का भी नाम है. तिलक वर्मा के नाम 307 रन हैं. इसके अलावा लखनऊ का एक और बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल है जो क्विंटन डि कॉक हैं. डि कॉक के नाम 10 मैचों में कुल 294 रन हैं. ऐसे में टॉप 10 में कौन कौन शामिल है चलिए जानते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT