BCCI को बड़ी कामयाबी, अब IPL ढाई महीने खेला जाएगा, ICC ने दी मंजूरी! पाकिस्तान फंसा

आईपीएल के लिए अब हर साल लगभग ढाई महीने का समय खाली रखा जाएगा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल के लिए अब हर साल लगभग ढाई महीने का समय खाली रखा जाएगा. इस दौरान बहुत कम या न के बराबर इंटरनेशनल क्रिकेट में मुकाबले रहेंगे. आईसीसी के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम के लगभग तय हो चुके मसौदे से यह खुलासा हुआ है. पिछले दिनों बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि आने वाले दिनों में आईपीएल की अवधि लंबी होगी और इसे दो सप्ताह के लिए बढ़ाया जाएगा. इससे साफ हो गया था कि आने वाले समय में मार्च से जून के महीने के दौरान इंटरनेशनल सीरीज की संख्या घटाई जा सकती है. अब इस पर मुहर लगती दिख रही है.

 

ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के अनुसार, अगले चार साल के कार्यक्रम में हर साल मार्च के आखिरी सप्ताह से जून के पहले सप्ताह के समय को खाली रखा गया है. कई सालों से इस अवधि में वैसे भी काफी कम इंटरनेशनल क्रिकेट हो रहा था लेकिन अब तो आधिकारिक रूप से ऐसा होता दिख रहा है. आईसीसी का आगामी एफटीपी मई 2023 से अप्रैल 2027 के लिए तैयार किया गया है. इसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, कुछ आईसीसी इवेंट और द्विपक्षीय वनडे-टी20 सीरीज को रखा गया है. लेकिन इस दौरान काफी गैप भी है जो बताता है कि आने वाले समय में घरेलू टी20 लीग्स पर जोर रहेगा.

 

दुनियाभर की लीग्स को भी मिली जगह

2014 से 2021 के बीच आईपीएल में आठ टीमों के बीच 60 मैच खेले गए थे. 2022 में 10 टीमें हुईं और 74 मुकाबले रखे गए. बीसीसीआई अब इन मैचों की संख्या को बढ़ाने की तैयारी में है. 2025 व 2016 में 84 और 2027 में 94 मैचों की योजना है.

आईपीएल के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की लीग्स के लिए भी कैलेंडर में जगह बनाई गई है. इसके तहत जुलाई-अगस्त के बीच तीन सप्ताह की विंडो छोड़ी गई है. ऐसा इंग्लिश बोर्ड के द हंड्रेड टूर्नामेंट के लिए किया गया है. 

 

जनवरी का महीना ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बिग बैश लीग के लिए रखा है. इसी तरह वेस्ट इंडीज ने अगस्त-सितंबर, बांग्लादेश ने जनवरी और साउथ अफ्रीका ने भी जनवरी को अपनी टी20 लीग के लिए रखा है. इस दौरान यह टीमें किसी से नहीं खेलेंगी. साउथ अफ्रीका जनवरी 2023 से अपनी टी20 लीग शुरू करने जा रहा है. हालांकि इस टूर्नामेंट की टक्कर यूएई की इंटरनेशनल टी20 लीग से हो सकती है. वो जनवरी-फरवरी में होनी है. 

 

पाकिस्तान फंसा

पाकिस्तान के लिए लेकिन समस्या हो गई है. उसने अलग-अलग महीनों को पाकिस्तान सुपर लीग के लिए खाली रखा है. इसके तहत 2023 में फरवरी-मार्च, 2024 में जनवरी-फरवरी और 2026-27 में दिसंबर-जनवरी को रखा गया है. लेकिन 2025 को लेकर कुछ साफ नहीं है. इस साल जनवरी में उसे काफी सीरीज खेलनी है और फिर जून में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है. ऐसे में शायद 2015 में पीएसएल का टकराव आईपीएल से हो सकता है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share