बड़ी खबर: रणजी की तीन टीमों को चैंपियन बनाने वाले चंद्रकांत पंडित बने KKR के नए होड कोच, सख्त रवैये के लिए हैं मशहूर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) को अपना नया हेड कोच बनाया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) को अपना नया हेड कोच बनाया है. पंडित कई डोमेस्टिक टीमों को कोचिंग दे चुके हैं. हाल ही में रणजी ट्रॉफी में चंद्रकांत ने मध्यप्रदेश को पहली बार खिताब पर कब्जा करवाया था. नए कोच के आने से ब्रेंडन मैकुलम को यहां रिप्लेस कर दिया गया है.

 

केकेआर का हेड कोच बनने के बाद चंद्रकांत ने कहा कि, मैं काफी सम्मानित और गर्व महसूस कर रहा हूं कि मुझे ये जिम्मेदारी दी गई है. जो खिलाड़ी इस फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं उनसे मैंने नाइट राइडर्स परिवार के माहौल के बारे में सुना है. वहीं ये भी सुना है कि टीम किस तरह सफलता हासिल करती है. मैं सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों के साथ काम करने को लेकर पूरी तरह उत्साहित हूं. मैं इस अवसर के लिए तैयार हूं और उम्मीद करता हूं कि अच्छा करूंगा.

 

6 बार टीमों को बना चुके हैं चैंपियन

पंडित ने कोच के तौर पर 6 बार रणजी ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया है. वो मुंबई को तीन बार खिताब जीता चुके हैं, विदर्भ को दो बार और मध्य प्रदेश को पहली बार चैंपियन बनाया. चंद्रकांत को काफी सख्त रवैये वाला कोच माना जाता है. यानी की हर खिलाड़ी को कड़ी मेहनत करनी होती है और अपना बेस्ट प्रदर्शन देना होता है. चंद्रकांत पंडित भारत के लिए ज्यादा खेले नहीं हैं. साल 1986 से 1992 के बीच उन्होंने कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं. वहीं उन्होंने 36 वनडे मैच भी खेले हैं. चंद्रकांत ने अपना टेस्ट डेब्यू 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था. वहीं ठीक उसी साल उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शारजाह में वनडे में डेब्यू किया था. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने करियर में टेस्ट मैच में 24.42 की औसत से कुल 171 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में उन्होंने 20.71 की औसत से कुल 290 रन बनाए हैं.

 

 

 

वहीं केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि, चंदू को कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल कर हम काफी उत्साहित महसूस कर रहे हैं. डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका ट्रैक रिकॉर्ड काफी शानदार है. मैं अपने कप्तान श्रेयस अय्यर और चंदू की साझेदारी देखने के लिए पूरी तरह तैयार हूं.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share