इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022 ) के जारी 15वें सीजन में जहां एक तरफ युवा खिलाड़ी अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला आईपीएल 2022 में पूरी तरह से फ्लॉप चल रहा है. ऐसे में कोहली की फॉर्म को लेकर सभी क्रिकेट पंडित और दिग्गज अपनी राय रख रहे हैं. जिस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी बड़ा बयान दिया है और उन्होंने कहा कि कोहली को निर्भिक होकर खेलना चाहिए और मेरे ख़्याल में काफ़ी समय से उनकी किस्मत भी उनके साथ नहीं है.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि आईपीएल का जारी सीजन कोहली के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं जा रहा है. कोहली अभी तक आईपीएल में 13 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 19.66 की औसत से 236 रन हो शामिल है. जिसमें एक अर्धशतक ही आया है. जबकि तीन बार वह गोल्डन डक का शिकार भी बन चुके हैं. कोहली आईपीएल में लगभग हर उस तरह से आउट हो रहे हैं, जैसे एक बल्लेबाज आउट हो सकता है.
कोहली के पास आएगा मौका
ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से ख़ास बातचीत में कहा, "कोहली को ये सोचना चाहिए कि 'मैं मेहनत कर रहा हूं, मैं उन सभी कामों को कर रहा हूं जो एक खिलाड़ी के लिए ज़रूरी है, उसके बावजूद मुझे अच्छे रन नहीं मिल रहे हैं लेकिन यह रोज-रोज नहीं हो सकता. कोहली के पास एक ना एक दिन एक मौक़ा आएगा और जब वह मौक़ा आएगा, उन्हें दोनों हाथों से इसे लपकना होगा. इसी कारण से उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है. कोहली को यह सोचना चाहिए कि वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं. कहें तो पूरे विश्व के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं, जिस दिन वह चल गए उस दिन रन ज़रूर आएंगे."
इस साल नई टीम बने आईपीएल चैंपियन
शास्त्री ने अंत में कहा, "मैं चाहता हूं कि इस साल किसी नए टीम को आईपीएल का ख़िताब मिलना चाहिए. इसी कारण से कल बैंगलोर की टीम गुज़रात को हराए. इसके लिए उन्हें साकारात्मक रवैए के साथ साहसी क्रिकेट खेलना चाहिए."
ADVERTISEMENT