IPL 2022: विराट की टीम से निकाले जाने के बाद छलका युजवेंद्र चहल का दर्द, कहा-RCB ने मुझसे पूछा तक नहीं और...

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस साल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम का हिस्सा हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस साल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम का हिस्सा हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पिछले काफी सालों से इस खिलाड़ी को हम बैंगलोर के लिए खेलते हुए देख रहे थे लेकिन इस साल की नीलामी में न तो बैंगलोर ने चहल को रिटेन किया और न ही उन्हें वापस खरीदा. ऐसे में फैंस को भी ये देखकर झटका लगा, लेकिन अब फैंस चहल को राजस्थान की नई जर्सी में खेलते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं. लेकिन इन सबके बीच चहल ने आरसीबी को लेकर बड़ा बयान दिया है.


उन्होंने मुझसे पूछा नहीं

चहल ने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया कि, उन्होंने मुझसे पूछा तक नहीं कि मैं रिटेन होना चाहता हूं या नहीं. उन्होंने मेरे सामने सिर्फ तीन रिटेनशन की बात की और कहा कि, हम तुम्हें नीलामी में खरीदेंगे. इसके बाद न तो मुझे कोई ऑफर दिया गया और न ही मुझसे पैसों को लेकर कुछ बात हुई. लेकिन मैं बैंगलोर फैंस को लेकर शुरुआत से ही वफादार रहा हूं. मैं उन्हें काफी प्यार करता हूं और मेरे लिए यही मायने रखता है.


आरसीबी के साथ कनेक्शन को लेकर चहल ने आगे कहा कि, मेरा और आरसीबी का कनेक्शन बेहद करीबी है. मैंने टीम के लिए काफी मैच खेले हैं. मैं इमोशनल तौर पर उनसे जुड़ा हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी और टीम के लिए खेलूंगा. लोग और सोशल मीडिया पर मुझसे अभी भी पूछा जा रहा है कि तुमने इतनी ज्यादा रकम क्यों मांगी. लेकिन सच्चाई यही है कि आरसीबी के डायरेक्टर माइक हेसन ने मुझसे कहा कि, टीम के पास तीन रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट पहले से ही है जिसमें विराट, मैक्सवेल और सिराज का नाम शामिल हैं.


बता दें कि चहल ने आरसीबी के लिए 113 मैच खेले हैं जहां उन्होंने अपने नाम 139 विकेट किए हैं. चहल ने मुंबई के लिए साल 2013 एडिशन में सिर्फ एक मैच खेला था. राजस्थान की टीम यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना ओपनिंग मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं जिसमें चहल को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share