संजू सैमसन ने ड्रेसिंग रूम में बैट फेंका और बाहर भाग गए, क्रिकेट छोड़ने का कर लिया था फैसला

संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन एक समय उनका करियर डांवाडोल था.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार लग रही है. साथ ही संजू सैमसन की टीम इंडिया में भी जगह बनती दिख रही है. लेकिन एक समय ऐसा था जब संजू के लिए कोई चीज काम नहीं कर रही थी. उनके रन भी नहीं बन रहे थे और टीम इंडिया से भी वे बाहर हो गए थे. यह अवधि उनके लिए काफी मुश्किल थी और इस दौरान उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. संजू सैमसन ने अब एक इंटरव्यू में बताया है कि एक मैच में तो उन्होंने ड्रेसिंग रूम में बल्ला फेंक दिया था और वे मैच छोड़कर बाहर भाग गए थे. वे क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर चुके थे. लेकिन बाद में संजू को गलती का अहसास हुआ.


संजू सैमसन ने 19 साल की उम्र में भारतीय टीम में डेब्यू कर लिया था लेकिन फिर जल्द ही बाहर हो गए थे. उनकी दोबारा टीम इंडिया में एंट्री 25 साल की उम्र में हुई. इन पांच साल के दौरान संजू को आईपीएल में भी ज्यादा कामयाबी नहीं मिली तो घरेलू क्रिकेट में भी उनके रन नहीं बन रहे थे. इस बारे में संजू सैमसन ने ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस नाम के यूट्यूब शो में बताया, 'मैं बार-बार आउट हो रहा था. रन नहीं बन रहे थे. इससे काफी परेशान हो गया था. एक मैच में आउट होने के बाद मैंने ड्रेसिंग रूम में जाकर गुस्सा उतारा. मैंने वहां बल्ला फेंक दिया और मैच छोड़कर बाहर चला गया मैं मरीन ड्राइव पर जाकर समंदर को देखने लगा. तब फैसला कर लिया कि बहुत हो गया. अब क्रिकेट नहीं खेलना.'


टीम इंडिया में मिली जगह तो कॉलेज में हुई छुट्टी

संजू ने आगे बताया कि बाद में गलती का अहसास हुआ. उन्होंने कहा, 'मुझे बैट का ध्यान आया. वह काफी अच्छा बैट था. वापस जाकर देखा तो पता चला कि वह बीच से टूट गया था. काफी दुख हुआ.' संजू सैमसन ने बताया कि जब पहली बार उनका भारतीय टीम में सेलेक्शन हुआ था तब वे कॉलेज में पढ़ा करते थे. सेलेक्शन की खबर के अगले दिन जब वे कॉलेज गए तो वहां प्रिंसीपल ने छुट्टी का ऐलान किया और उन्हें बधाई दी. तब कॉलेज के सभी लड़के-लड़कियां वहां मौजूद थे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share