धोनी के CSK की कप्तानी छोड़ने पर विराट कोहली ने लिखा इमोशनल पोस्ट, फैंस को कनेक्ट कर दे डाला बड़ा बयान

एमएस धोनी (Ms Dhoni) ने हमेशा विराट कोहली (Virat Kohli) के जीवन में एक विशेष भूमिका निभाई है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

एमएस धोनी (Ms Dhoni) ने हमेशा विराट कोहली (Virat Kohli) के जीवन में एक विशेष भूमिका निभाई है. वह धोनी ही थी जिनकी कप्तानी में विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए सबसे पहले खेला और फिर बाद धोनी के जरिए दिए गए टेस्ट कप्तान की बागडोर संभाली. ऐसे में एमएस धोनी ने साल 2008 के बाद अब जाकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ी है जिसपर कोहली ने भी अपना रिएक्शन दिया है. महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी चरण के शुरू होने से दो दिन पहले गुरूवार को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि प्रशंसक इस अध्याय को कभी नहीं भूलेंगे.


फैंस कभी नहीं भूलेंगे

धोनी ने कप्तानी की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा को सौंपी जिसके बाद दुनिया भर के क्रिकेटर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कोहली ने ट्विटर पर लिखा, ‘पीली जर्सी में शानदार कप्तानी के कार्यकाल का अंत. कप्तानी का एक ऐसा अध्याय जिसे फैंस कभी नहीं भूलेंगे. आपके प्रति हमेशा सम्मान रहेगा.’ विराट के इस ट्वीट को फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं. कोहली ने भी कार्यभार प्रबंधन के लिये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी छोड़ दी थी. पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने सोशल मीडिया पर धोनी को बधाई दी और लिखा, ‘‘हमेशा एम एस धोनी के साथ, उनके फैसले की ‘टाइमिंग’ शानदार है. कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपने का शानदार तरीका और जब तक धोनी विकेट के पीछे हैं तो जडेजा काफी कुछ सीख सकते हैं. ’’


पूर्व क्रिकेटर के श्रीकांत ने लिखा, ‘‘एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ दी, मैंने नहीं सोचा था कि यह संभव था. क्या शानदार कप्तान. ’’ पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्वीट किया, ‘‘एम एस के लिये टाइमिंग हमेशा अहम रही है. आपकी कप्तानी और सीएसके के लिये इतने सालों में शानदार नतीजों के लिये बधाई. ’’


बता दें कि, धोनी, जो 2008 में लीग की स्थापना के बाद से सीएसके के कप्तान थे, अगस्त 2020 में पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे. उनकी कप्तानी में, चेन्नई ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल ट्रॉफी जीती, इसके अलावा 2010 और 2014 में उनकी टीम ने चैंपियंस लीग खिताब पर भी कब्जा किया. चेन्नई की टीम इस सीजन में अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी जिसकी शुरुआत 26 मार्च से होगी.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share