बीसीसीआई (BCCI) ने महिला आईपीएल (Womens IPL) को लेकर अपना प्रस्ताव दिया है जहां साल 2023 से 6 टीमों के बीच ये टूर्नामेंट खेला जाएगा. पिछले दो सालों में पहली बार गवर्निंग काउंसिल की मुलाकात व्यक्तिगत रूप से हुई है जहां 8 टीमों का प्रस्ताव रखा गया है. बोर्ड का मानना है कि मार्केट में महिला क्रिकेट का नाम हो रहा है और सभी इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं. हालांकि इस साल सिर्फ महिला टी20 चैलेंज ही होगा जिसमें तीन टीमें हिस्सा लेंगी. बीसीसीआई को इससे पहले महिला आईपीएल में रुची न दिखाने को लेकर काफी फजीहत झेलनी पड़ी. ऐसे में अब बोर्ड को अगले साल से इस टूर्नामेंट को शुरू करवाने के लिए एजीएम की परमिशन लेनी पड़ेगी. पहले एडिशन में बोर्ड 5-6 से टीमों को शामिल किया जा सकता है.
ADVERTISEMENT
साल 2023 से होगा शुरू
इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली एक इंटरव्यू में ये साफ कर चुके हैं कि अगले साल से महिला आईपीएल को लॉन्च किया जाएगा. आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने भी साफ कर दिया है कि इस सीजन तीन महिला टीमों के बीच सिर्फ 4 मैच ही खेले जाएंगे. आईपीएल का दूसरा हाफ जहां कोरोना की वजह से यूएई में शिफ्ट हो गया था, ऐसे में आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स ने साल 2020 का सीजन जीता था.
आईपीएल मीडिया राइट्स के टेंडर जल्द आएंगे सामने
गवर्निंग काउंसिल के जरिए 2023-2027 साइकिल के लिए आईपीएल मीडिया अधिकारों के मुद्दे पर भी चर्चा की गई. ऐसे में गवर्निंग काउंसिल मेंबर ने कहा कि, टेंडर जल्द ही बाहर आएंगे. स्टार इंडिया ने साल 2018-22 साइकिल के लिए 16.347 करोड़ रुपए दिए हैं. लेकिन अब लीग जैसे जैसे और मशहूर हो रहा है, ऐसे में दो नई टीमों के जुड़ने के साथ ये कीमत अब दोगुनी यानी की 40,000 करोड़ के आसपास पहुंच सकती है. ये कीमत अगले पांच साल के लिए होगी. जिन कंपनियों ने इस मीडिया राइट्स के लिए दिलचस्पी दिखाई है उसमें रिलायंस वायाकॉम 18, डिज्नी स्टार, सोनी और एमेजॉन सबसे ऊपर हैं.
ADVERTISEMENT










