Rohit Sharma : 5 रन पर 5 विकेट लेने वाले आकाश जल्द हो सकते हैं टीम इंडिया का हिस्सा, रोहित शर्मा ने दिया बड़ा संकेत

मुंबई के धाकड़ तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए तो कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मुंबई इंडियंस से कई खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई के मैदान में बुरी तरह 81 रन से धो डाला. मुंबई ने पहले खेलते हुए 182 रन बनाए थे. इसके बाद मुंबई के लिए पहला आईपीएल सीजन खेलने वाले आकाश मधवाल ने 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए और मैच को मुंबई की झोली में डाल दिया. इस तरह मिलने वाली जीत से रोहित युवा गेंदबाज आकाश के कायल हो गए और उनकी तारीफों के पुल बांध डाले.

 

पहले मुंबई फिर टीम इंडिया 


लखनऊ के खिलाफ जीत और क्वालीफायर-2 में जगह बनाने के बाद रोहित शर्मा ने आकाश मधवाल के भविष्य में टीम इंडिया का हिस्सा होने का संकेत देते हुए कहा, "कई सालों से हम वहीं करते आ रहे हैं. जिसकी हमसे किसी को उम्मीद नहीं होती है. पिछले साल आकाश हमारे डग आउट में बैठा हुआ था. वह सपोर्ट बॉलर का रोल निभा रहा था. लेकिन जब जोफ्रा आर्चर टीम से चले गए तो मुझे पता था कि आकाश इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. पिछले कई सालों से हमने काफी खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस और फिर उसके बाद टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखा है."

 

एकजुट होकर खेलने से मिली सफलता 


रोहित ने आगे कहा, "हमें बस युवा खिलाड़ियों को स्पेशल और टीम का हिस्सा होने का एहसास कराना पड़ता है. मेरा काम उन्हें मैच के दौरान और टीम के सभी साथियों के साथ कंफर्टेबल फील कराना होता है. बाकी वह सभी अपना-अपना रोल जानते हैं और यही एक कप्तान के तौरपर आपको चाहिए होता है. एक टीम के रूप में हमें मैच का काफी आनंद लिया. सभी को मैदान में योगदान देते हुए अच्छा लग रहा है. चेन्नई आकर हम जानते थे कि टीम के सभी खिलाड़ियों को योगदान देना होगा, ताभी हम आगे बढ़ सकेंगे."

 

ये भी पढ़ें :- 

'अगर हम जीते तो नौ करोड़ रुपये मिलेंगे', दीपक चाहर पैसों का लालच देकर CSK के खिलाड़ियों को कर रहे मोटिवेट
'जब 8 रन मिलेंगे तब मारूंगा 100 मीटर का छक्का', रोहित शर्मा अपनी टी20 बैटिंग बदलने को तैयार, बोले- एंकर का रोल खत्म
GT vs CSK 1st Qualifier ने जियो सिनेमा पर तोड़ा दर्शकों का रिकॉर्ड, ढाई करोड़ लोगों ने एक साथ देखा मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share