Arjun Tendulkar IPL Debut: 2 साल बैठने के बाद मुंबई इंडियंस में मिला खेलने का मौका, नेहरा की वजह से बढ़ी थी 10 लाख रुपये कीमत

अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2023 में डेब्यू करने जा रहे हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Arjun Tendulkar IPL Debut: अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2023 में डेब्यू करने जा रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में उतारा है. 23 साल के अर्जुन तेंदुलकर साल 2021 से मुंबई इंडियंस के साथ हैं मगर अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला था. तीसरे सीजन में जाकर उन्हें खेलने का मौका मिला है. उन्हें आईपीएल 2021 से पहले मुंबई ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था. फिर 2022 मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में वे मुंबई के साथ आए. इस ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने भी उन पर बोली लगाई थी जिससे अर्जुन को 20 के बजाए 30 लाख रुपये मिले. कुछ महीने पहले ही अर्जुन ने गोवा की तरफ से रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था और पहले ही मैच में शतक लगाया था. इसके जरिए उन्होंने पिता सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी जिनके नाम भी रणजी डेब्यू में शतक है. 

 

अर्जुन को आईपीएल डेब्यू मुकाबले में रोहित शर्मा ने कैप दी. दिलचस्प बात है कि जब रोहित ने भारत के लिए डेब्यू किया था तब सचिन ने उन्हें इंडिया कैप दी थी. साथ ही अर्जुन ने वानखेडे स्टेडियम में पहला आईपीएल मैच खेला है. 12 साल पहले उन्होंने इसी मैदान पर पिता सचिन तेंदुलकर को 2011 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाते हुए देखा था. तेंदुलकर परिवार का वानखेडे स्टेडियम से भावनात्मक रिश्ता और मजबूत हो गया है.

 

अर्जुन जब 2021 में पहली बार मुंबई में शामिल हुए थे तब चोट की वजह से सीजन के बीच में ही अलग हो गए थे. 2022 में वे पूरे सीजन टीम के साथ रहे थे. हाल ही में उन्होंने युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के साथ ट्रेनिंग की थी. इसके बाद ही उन्होंने रणजी डेब्यू करते ही शतक उड़ाया था. 

 

 

अर्जुन का ऐसा रहा है करियर

 

उन्होंने अभी तक सात फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 12 विकेट लिए हैं. साथ ही एक शतक की मदद से 223 रन भी बनाए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट की बात की जाए तो सात मैच में आठ विकेट ले चुके हैं और 25 रन बनाए हैं. नौ टी20 मैच में अर्जुन ने 12 विकेट चटकाए हैं. अर्जुन ने घरेलू क्रिकेट में फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए डेब्यू गोवा की तरफ से किया था जबकि पहला टी20 मुकाबला मुंबई की तरफ से खेला. घरेलू क्रिकेट में मुंबई की तरफ से मौका नहीं मिलने पर उन्होंने इस सीजन से ठीक पहले गोवा से जुड़ने का फैसला किया था और अब वहीं से खेलते हैं.

 

ये भी पढ़ें

लगातार 5 हार के बाद रिकी पोंटिंग पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, कहा- जीत पर क्रेडिट लिया अब हार पर...
KL Rahul Catch : चीते जैसी फुर्ती से लगाई छलांग, केएल राहुल ने पकड़ा अद्भुत कैच, सभी हो गए हैरान! देखें Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share