Arjun Tendulkar : 6 गेंद 20 रन के रोमांच में अर्जुन तेंदुलकर ने किस प्लान से मुंबई को दिलाई जीत, कहा - पिता के साथ...

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 25वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच खेला गया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 25वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच खेला गया. जिसमें मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 192 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की टीम 178 रन ही बना सकी और उसे 14 रन से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई के लिए अंतिम ओवर में जीत के हीरो सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन रहे. जिन्होंने अपनी सटीक यॉर्कर से हैदराबाद के बल्लेबाजों को 20 रन नहीं बनाने दिए और सिर्फ 5 रन देकर टीम को जीत दिला डाली. इस पर अर्जुन तेंदुलकर ने बताया कि कैसे पिता (सचिन तेंदुलकर) के साथ बातचीत करके उन्होंने प्लान बनाया था.

 

अंतिम ओवर का रोमांच 


मुंबई के दिए गए 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद को अंतिम 6 गेंदों पर 20 रन की दरकार थी. इस अहम मौके पर कप्तान रोहित शर्मा ने अर्जुन गेंद को गेंद थमाई और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. अर्जुन ने पहली गेंद वाइड यॉर्कर डाली. जिसे अब्दुल समद समझ नहीं सके और गेंद डॉट चली गई. इसके बाद दूसरी वाइड यॉर्कर पर अब्दुल समद रन आउट हो गए और तीसरी गेंद वाइड चली गई. मगर अर्जुन सटीक यॉर्कर गेंदों से भटके नहीं और लगातार अंतिम तीन गेंदे भी यॉर्कर डाली. जिसमें अंतिम गेंद पर भुवनेश्वर कुमार आउट हो गए और अर्जुन को आईपीएल के दूसरे मैच में इस लीग का पहला विकेट मिला. इसके साथ ही मुंबई ने जीत हासिल कर डाली.

 

पिता के साथ प्लान पर करते हैं बात 


अर्जुन ने अपने सटीक यॉर्कर प्लान पर कहा कि मेरे बस यही प्लान था कि बल्लेबाज की पहुंच से दूर गेंद को रखा जाए. मुझे किसी भी समय गेंदबाजी करना काफी पसंद है. हम (मैं और पिता) क्रिकेट के बारे में काफी बात करते हैं और किस तरह की टैक्टिक्स व प्लान बनाने हैं. उस पर भी बात होती है. मैं बस अपने रिलीज और लेंथ पर फोकस कर रहा था. अगर गेंद स्विंग करती है तो बोनस नहीं तो कोई बात नहीं.    

 

पिछले सीजन नहीं मिला था मौका 


बता दें कि मुंबई इंडियंस के साथ अर्जुन तेंदुलकर पिछले 2022 सीजन में बेंच पर बैठे रह गए थे. जिसके बाद उन्हें इस साल डेब्यू करने का मौका मिला. हालांकि अर्जुन अपने डेब्यू मैच में तो विकेट नहीं ले सके थे. लेकिन उन्होंने अपने दूसरे मैच में आईपीएल का पहला विकेट जरूर हासिल कर डाला है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Impact Player: सुपरओवर हुआ तो क्या बाहर जा चुका बल्लेबाज वापस खेलने आएगा? जानिए लाख टके का जवाब

Mohammed Siraj IPL 2023: कभी रन लुटाकर होते थे ट्रोल आज बने बॉलिंग के सिकंदर, पावरप्ले में निकाली विरोधियों की हवा
Ajinkya Rahane IPL 2023: जिसे सबने चूका हुआ माना उसने आईपीएल में लगाई आग, 3 मैच की बैटिंग से लूट लिया मेला
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share