Arjun Tendulkar : 'आख़िरकार किसी तेंदुलकर ने IPL में विकेट लिया...', बेटे अर्जुन को लेकर सचिन ने क्यों कहा ऐसा?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जारी 16वें सीजन में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs MI) को 14 रनों से हराया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जारी 16वें सीजन में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs MI) को 14 रनों से हराया. मुंबई के लिए अंतिम ओवर में जीत के हीरो सचिन तेंदुलकर के बटे अर्जुन तेंदुलकर रहे. जिन्होंने 6 गेंद और 20 रन के रोमांच में ना सिर्फ पांच रन दिए बल्कि एक विकेट भी चटकाया. इस तरह अपने बेटे को डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी करते देखने के बाद सचिन ने उनके लिए शानदार ट्वीट कर डाला. 

 

किसी तेंदुलकर ने लिया विकेट 


सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया. गेंद और बल्ले से कैमरन ग्रीन ने काफी इम्प्रेस किया. जबकि इशान और तिलक ने बेहतरीन बल्लेबाजी दिखाई. आईपीएल दिन प्रति दिन काफी रोमांचक होता जा रहा है और आख़िरकार किसी तेंदुलकर ने आईपीएल में विकेट हासिल किया.

 

सचिन ने क्यों कहा ऐसा ?


सचिन ने ऐसा क्यों कहा कि आखिरकार किसी तेंदुलकर ने आईपीएल में विकेट हासिल किया. इसके पीछे की वजह बताते हैं कि सचिन ने आईपीएल 2008 से लेकर साल 2013 तक 6 सीजन में दमदार खेल दिखाया. इस दौरान सचिन ने गेंदबाजी भी कि मगर उन्हें 6 सीजन में एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ. इसके बाद जब सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल के मैदान में कदम रखा तो उन्होंने अपने करियर के दूसरे मैच में पहला विकेट हासिल किया. अर्जुन ने जैसे ही हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार का विकेट हासिल किया. वह आईपीएल में विकेट हासिल करने वाले पहले तेंदुलकर बन गए हैं.

 

ऐसा रहा मैच का हाल 


वहीं मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले खेलते हुए 192 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम को अंतिम 6 गेंदों पर 20 रन की दरकार थी. मगर अर्जुन तेंदुलकर ने सटीक वाइड यॉर्कर गेंद डालते हुए सिर्फ पांच रन दिए और एक विकेट भी हासिल किया. जिससे मुंबई की टीम ने 14 रन से जीत हासिल की और हैदराबाद की टीम 178 रन बना सकी.  

 

ये भी पढ़ें :- 

Arjun Tendulkar : 6 गेंद 20 रन के रोमांच में अर्जुन तेंदुलकर ने किस प्लान से मुंबई को दिलाई जीत, कहा - पिता के साथ…
Australia Squad : भारत के खिलाफ WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, डेविड वॉर्नर का जानें क्या हुआ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share