Arjun Tendulkar : 6 गेंद में खाए 31 रन, फिर की दमदार वापसी, मुंबई के कोच शेन बॉन्ड ने कहा - अर्जुन तेंदुलकर की रफ्तार...

आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन के 35वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस (GT vs MI) से हुआ. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन के 35वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस (GT vs MI) से हुआ. इस मैच में भी मुंबई के गेंदबाजों का प्रदर्शन फीका रहा और उन्होंने अंतिम पांच ओवरों में गुजरात के सामने 77 रन लुटा डाले. जिससे गुजरात ने पहले खेलते हुए 207 रन बनाए और मुंबई को 55 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के दौरान मुंबई के बाकी गेंदबाजों ने जहां जमकर रन लुटाए. वहीं अर्जुन तेंदुलकर से सिर्फ दो ओवर ही गेंदबाजी कराई. इस पर मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने बड़ा बयान दे डाला है.

 

अर्जुन की रफ्तार पर जारी काम 


मुंबई के लिए अर्जुन ने पावरप्ले के दौरान ही दो ओवर गेंदबाजी की. जिसमें सिर्फ 9 रन देकर उन्होंने ऋद्धिमान साहा का विकेट भी चटकाया. इस तरह शानदार स्पेल के बावजूद उनसे आगे गेंदबाजी नहीं कराई गई. इस पर मैच के बाद मुंबई के कोच शेन बॉन्ड ने कहा, "उसने गुजरात के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की है. पिछले मैच में 6 गेंदों पर 31 रन लुटाने के बाद मैदान के अंदर आकर वापसी करना आसान नहीं होता है. हम उसकी रफ़्तार को बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं. हमने उससे मैच से पहले जो कहा था. उसने वही किया."

 

प्लान पर करना होगा फोकस 


अर्जुन तेंदुलकर को पंजाब के खिलाफ मैच में एक ओवर में 31 रन पड़ गए थे. शायद यही कारण है कि कप्तान रोहित शर्मा ने इस बार उनसे अंतिम ओवरों के समय गेंदबाजी नहीं कराई. लेकिन बाकी गेंदबाजों ने भी रन लुटा डाले. बॉन्ड ने आगे कहा, "एक बुरे दिन के बाद वापसी करना कठिन होता है. हमारे कुछ गेंदबाजों के बुरे दिन चल रहे हैं. टी20 क्रिकेट में लेकिन सब कुछ बहुत जल्दी भुलाकर वापसी करनी होती है. अपने प्लान को सही तरीके से मैदान में अपनाकर प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब खेलना होगा. हमें बस क्या और कैसे बेहतर कर सकते हैं, इस पर ही धयान देना है." मुंबई की टीम अभी तक आईपीएल में खेले जा चुके सात मैचों में सिर्फ तीन ही जीत सकी है. जबकि उसे चार मैचों में हार का सामना करना पड़ेगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Arjun Tendulkar : पहले गेंदबाजी तो अब बल्लेबाजी से अर्जुन ने पिता सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा, किया ये कारनामा

IPL 2023, Points Table : मुंबई पर जीत से CSK के करीब पहुंची गुजरात, राजस्थान और लखनऊ को लगा झटका, जानें अंकतालिका का हाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share