IPL 2023: अर्शदीप सिंह ने बनाया बेहद खराब वर्ल्ड रिकॉर्ड, टूर्नामेंट इतिहास में ऐसा करने वाले बने 5वें गेंदबाज

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) सीजन में अब तक 46 मुकाबले खेले जा चुके हैं. और इन मैचों में कुल 26 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बन चुका है. अब तक आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब इतनी ज्यादा बार 200 से ज्यादा स्कोर बने हैं. इससे पहले साल 2022 एडिशन में ऐसा 18 बार हो चुका है. अब हर मैच में हर टीम 200 प्लस स्कोर बना रही है. बुधवार रात मुंबई के ओपनर इशान किशन और सूर्युकमार यादव की धांसू अर्धशतक की बदौलत मुंबई ने 215 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया. अंत में टीम को 6 विकेट से जीत मिल गई.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) सीजन में अब तक 46 मुकाबले खेले जा चुके हैं. और इन मैचों में कुल 26 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बन चुका है. अब तक आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब इतनी ज्यादा बार 200 से ज्यादा स्कोर बने हैं. इससे पहले साल 2022 एडिशन में ऐसा 18 बार हो चुका है. अब हर मैच में हर टीम 200 प्लस स्कोर बना रही है. बुधवार रात मुंबई के ओपनर इशान किशन और सूर्युकमार यादव की धांसू अर्धशतक की बदौलत मुंबई ने 215 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया. अंत में टीम को 6 विकेट से जीत मिल गई.

 

एक मैच में बने कुल 430 रन


दोनों टीमों को मिलाकर कुल 430 रन बने. हालांकि इस मैच में गेंदबाजों की खैर नहीं थी. दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की खूब धुनाई की. लेकिन पंजाब किंग्स के सबसे अनुभवी गेंदबाज अर्शदीप सिंह के नाम एक बेहद खराब वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया. अर्शदीप सिंह को इस मैच में 50 रन से ज्यादा पड़े.

 

सबसे महंगे अर्शदीप

 

अर्शदीप ने इस मैच में अपने कोटा के कुल 4 ओवर भी नहीं फेंके और 3.5 ओवरों में कुल 66 रन लुटाए. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बेन व्हीलर हैं जिन्होंने 3.1 ओवरों में कुल 64 रन लुटाए थे. वहीं टॉम करन, पैट ब्राउन और एलेक्स डिजिगा ने भी बिना अपने कोटे के 4 ओवर फेंके 63 रन लुटाए हैं. अर्शदीप अब एक आईपीएल पारी में 69 रन लुटाने वाले 5वें गेंदबाज बन गए हैं. बसिल थंपी के नाम 4 ओवरों में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड है जो 70 रन हैं.

 

लिस्ट में दूसरे नंबर पर यश दयाल हैं. दयाल को 4 ओवरों में कुल 69 रन पड़ चुके हैं. रिंकू सिंह ने इस गेंदबाज को 5 गेंद पर लगातार 5 छक्के लगाए थे. पिछली रात पंजाब किंग्स की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने मिलकर मुंबई के गेंदबाजों की खूब धुनाई की और 3 विकेट के नुकसान पर स्कोर को 214 रन तक पहुंचा दिया. लेकिन मुंबई की तरफ से सूर्य और इशान के तूफान ने इस लक्ष्य का पीछा कर दिया.

 

ये भी पढ़ें:

ODI वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी पाकिस्तानी टीम, बाबर आजम और टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर ने दिया हिंट

Wrestlers Protest: पहलवानों को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने बंद किया केस, कहा- कुछ और मामला है तो हाईकोर्ट जाओ

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share