DC vs MI : लगातार चार हार से दिल्ली का बुरा हाल, उपकप्तान अक्षर पटेल ने कहा - हारा हुआ मानकर अब...

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का आगाज डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का आगाज डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. दिल्ली की टीम को अपने शुरुआती चारों मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. जिससे अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2023 के क्वालीफायर में जगह बनाना मुश्किल नजर आने लगा है. इस पर दिल्ली के उप्कप्तान और बल्लेबाजी से लगातार टीम को बचाने वाले अक्षर पटेल ने कहा कि अगर हम खुद को हारा हुआ मान लेंगे तो चीजें और खराब होती चली जाएंगी.

 

अक्षर ने बताए दो रास्ते 


मुंबई इंडियंस के खिलाफ अक्षर पटेल ने 25 गेंदों पर 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिससे दिल्ली ने पहले खेलते हुए 172 रन बनाए मगर मुंबई ने अंतिम गेंद पर चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर डाला. 6 विकेट से मिलने वाली लगातार चौथी हार के बाद अब दिल्ली के आगे का क्या प्लान होगा. इस पर अक्षर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "देखिए लगातार चार मैचों में हार के बाद हमारे पास दो रास्ते हैं. पहला ये कि हम हार मान जाए क्योंकि नेट रन रेट भी काफी खराब है. अगर हम ऐसा करते हैं तो फिर चीजें और खराब होती चली जाएंगी. दूसरा ये है कि हम अपने प्लान और अंदाज में बदलाव लाकर अगले मैच की तैयारी कैसे करनी है उस पर ध्यान दे सकते हैं."

 

मुझे नहीं पता वॉर्नर के दिमाग में क्या चल रहा है 


दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भले ही चार पारियों में तीसरी फिफ्टी जड़ी लेकिन वह जिस विस्फोटक अंदाज से बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उस रंग में नजर नहीं आ रहे हैं. इस पर अक्षर ने आगे कहा, "वॉर्नर से काफी कोशिश करने के बाद ही रन बन रहे हैं. वह तेजी से लय में रन नहीं जुटा पा रहे हैं. मैं नहीं जानता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है. टीम मैनेजमेंट उनसे बातचीत करेगा."

 

टीम में कई बदलाव हो रहे हैं 


अक्षर ने आगे दिल्ली के लिए जो चीजें सही नहीं जा रही है. उनका जिक्र करते हुए कहा कि हमारे पास जो खिलाड़ी हैं. उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने का अपार अनुभव है. यश धुल भी अंडर-19 खेला है और ललित यादव भी दो-तीन साल लगातार दिल्ली के लिए खेलता आ रहा है. हमारी टीम एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. यहीं पर कमी आ रही है. हमारी प्लेइंग इलेवन लगातार बदल रही है. इससे भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है."

 

ये भी पढ़ें :- 

DC vs MI: 19वें ओवर में इस गेंदबाज ने निकाला दिल्ली का दम, विकेट गिरे चार, रन बना सिर्फ एक
2023 World Cup से पहले स्टेडियमों की कायापलट करेगा BCCI, खर्च होंगे 500 करोड़ रुपये, जानिए कहां-कहां होगा उद्धार
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share