आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants) आमने-सामने हैं. यह मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि वे लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगे इस वजह से यह फैसला किया है. इस मुकाबले के लिए लखनऊ ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. बाएं हाथ के पेसर जयदेव उनादकट की जगह यश ठाकुर को लिया गया है. चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने बताया कि वे उसी टीम के साथ खेलेंगे जो पिछले मुकाबले में उतरी थी. सीएसके के लिए अच्छी बात है कि बेन स्टोक्स आज के मुकाबले में बॉलिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान ऐसे संकेत दिए.
ADVERTISEMENT
टॉस के वक्त धोनी ने कहा कि यहां वापस आना काफी मतलब रखता है. आईपीएल 2008 में शुरू हुआ था लेकिन हमने यहां ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है. केवल पांच-छह सीजन ही हम यहां रहे हैं. यह पहली बार है जब पूरा स्टेडियम दर्शकों के लिए उपलब्ध है. पहले कुछ स्टैंड खाली रहा करते थे. काफी खुशी है कि चेपॉक में इस बार सारे घरेलू मैच खेलने को मिल रहे हैं.
चेन्नई को जीत का खाता खोलने का इंतजार
लखनऊ के कप्तान राहुल ने बताया कि टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. आज भी ऐसा ही करना है और पहले से बेहतर खेलना है. लखनऊ ने दिल्ली को हराकर टूर्नामेंट में शानदार अंदाज में शुरुआत की थी. लखनऊ से इतर चेन्नई को अपने पहले मैच में शिकस्त मिली थी. उसे हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने मात दी थी.
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, मार्क वुड, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और आवेश खान.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
एमएस धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर.
ये भी पढ़ें
6,6,6,6,4,6... पाकिस्तानी खिलाड़ी ने रमजान टूर्नामेंट में गर्दा उड़ाया, एक ओवर में ठोके 34 रन, देखिए वीडियो
IPL 2023: मुंबई इंडियंस लगातार 11वें साल आईपीएल का पहला मैच हारी, हैरान-परेशान कोच ने कही यह बात
IPL में खिलाड़ियों को कैसे मिलता है पैसा, चोटिल होने पर कौन करता है पेमेंट, क्या ऋषभ पंत को पूरी रकम मिलेगी?