CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर हैदराबाद को दी बैटिंग, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2023 का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

CSK vs SRH IPL 2023: आईपीएल 2023 का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मुकाबला है. इसमें चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. चेन्नई ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. हैदराबाद ने टी नटराजन की जगह उमरान मलिक को शामिल किया है. टॉस जीतने के बाद धोनी ने कहा कि रात में ओस की भूमिका देखने को मिलेगी. इस वजह से पहले बॉलिंग चुनी है. वहीं हैदराबाद के कप्तान मार्करम ने कहा कि वह भी लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते. 

 

चेन्नई ने इस सीजन में पांच मैच खेले हैं और तीन जीत व दो हार के साथ वह तीसरे नंबर पर है. उसने आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उसके घर में जाकर आठ रन से हराया था. हालांकि चेपॉक में पिछले मुकाबले में उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों करीबी हार झेलनी पड़ी थी. हैदराबाद की बात की जाए तो उसने पांच में से दो मैच जीते और तीन हारे हैं. वह अंक तालिका में नीचे से दूसरे नंबर है. आखिरी मुकाबले में हैदराबाद को अपने घर में मुंबई इंडियंस के हाथों 14 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

 

आईपीएल में कैसी रही है चेन्नई-हैदराबाद की टक्कर


दोनों टीमें अभी तक आईपीएल में 18 बार भिड़ी हैं. इनमें 13 बार एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम जीती है तो पांच बार हैदराबाद को कामयाबी मिली है. इन दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों में से चार में चेन्नई ने जीत दर्ज की है. हैदराबाद को इकलौती जीत 2022 में मिली थी जब उसने आठ विकेट से मैच जीता था. 

 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन


एमएस धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मथीसा पथिराना, महीष तीक्षणा और आकाश सिंह.

सब्सटीट्यूट- अंबाती रायडू, ड्वेन प्रीटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शेख राशिद और राजवर्धन हंगरगेकर.

 

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन


एडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसन, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे. 

सब्सटीट्यूट- अब्दुल समद, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर और टी नटराजन
 

ये भी पढ़ें

सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट के भविष्य पर जताई चिंता, गिनाई दिक्कतें, कहा- गेंदबाजों को...

भारत के लिए हॉकी में जीते मेडल, अब पुलिस में एसपी बनकर दे रहा सेवा, संभाली IPL 2023 की जिम्मेदारी
Jofra Archer Injury Update : मुंबई के लिए IPL 2023 के मैदान में कब वापसी करेंगे जोफ्रा आर्चर, खुद दी बड़ी जानकारी
David Warner : KKR पर जीत के बाद बल्लेबाजों पर बरसे डेविड वॉर्नर, कहा - 'बल्लेबाजी करना मैं नहीं सिखा सकता'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share