आईपीएल 2023 के सीजन से पहले जहां मुंबई इडियंस के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए थे. वहीं मुंबई के लिए पहला मैच खेलने के बाद कोहनी की चोट के चलते जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer Update) दो अप्रैल से बाहर चल रहे हैं. जिसके बाद सभी फैंस के मन में सवाल है कि मुंबई के लिए आर्चर की मैदान में कब वापसी होगी. इस पर आर्चर ने खुद बड़ी अपडेट दे डाली है.
नेट्स में दो घंटे की गेंदबाजी
आर्चर ने काफी लंबे समय बाद इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है. मगर मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू मैच खेलने के बाद से वह चोटिल चल रहे हैं. ऐसे में आर्चर ने अपनी चोट के बारे में इएसपीएनक्रिकइन्फों से बातचीत में कहा कि उन्हें अब अच्छा महसूस हो रहा है और वह जल्द ही गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे. माना जा रहा है कि वह शनिवार यानि 22 अप्रैल को मुंबई के घर में होने वाले पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. क्योंकि उन्होंने गुरूवार को नेट्स में करीब दो घंटे तक गेंदबाजी का अभ्यास भी किया है.
मुझे अच्छा महसूस हो रहा है
आर्चर ने अपनी चोट को लेकर आगे कहा, "जाहिर सी बात है पिछले दो सप्ताह वैसे नहीं गए हैं. जैसे कि मैं चाहता था. लेकिन जब आप लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहते हैं तो आपके साथ ऐसा हो जाता है. हालांकि अब वह समय आ गया है. जब मैं गेंदबाजी करने के लिए काफी सीरियस हूं और मैं काफी तेज गेंद फेंकना चाहता हूं. मैं नहीं जानता कि कौन सा मैच मेरा अगला होगा. लेकिन मैं खुद को बेस्ट पोजीशन में रखने के लिए काफी अधिक प्रयास कर रहा हूं. अभी मैं अच्छा फील कर रहा हूं और जब आप अच्छा फील करते हैं तो गेंदबाजी भी अच्छी होती है."
8 करोड़ में बिके थे आर्चर
आर्चर की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड से आने वाले इस धाकड़ तेज गेंदबाज को आईपीएल 2022 ऑक्शन में चोटिल होने के बावजूद आठ करोड़ की रकम देकर शामिल किया था. मगर आर्चर मुंबई के लिए पिछले सीजन एक भी मैच नहीं खेल सके थे. इसके बाद साल 2023 में वापसी हुई तो पहले मैच में हो चोटिल हो गए. अब जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद मुंबई की तेज गेंदबाजी में आर्चर प्रमुख स्तंभ माने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-