आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन में जहां कई युवा खिलाड़ी अपना नाम बना रहे हैं. वहीं विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच का विवाद भी तूल पकड़ता जा रहा है. पिछले सप्ताह रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच के दौरान कोहली ने गांगुली से हाथ नहीं मिलाया था. जिसके बाद ये घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. अब इसी घटना पर गांगुली के साथ दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ में काम करने वाले शेन वॉट्सन ने बड़ा खुलासा कर डाला है.
क्या है विवाद ?
दरअसल पिछले सप्ताह दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच बैंगलोर के मैदान में मैच खेला गया. जिसमें आरसीबी की जीत के बाद जब सभी टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हैंड शेक (हाथ मिलाना) कर रहे थे. उसी दौरान विराट कोहली दिल्ली के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट सौरव गांगुली को अनदेखा करके आगे बढ़ गए. इस तरह भारत के दोनों पूर्व कप्तानों का हाथ नहीं मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा.
गुस्से में थे कोहली
इस घटना पर शेन वॉटसन ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा, "सोशल मीडिया पर बहुत सारी अफवाहें हैं. जिनके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता हूं. लेकिन एक बात तो साफ़ है कि विराट कोहली शायद गुस्से में थे. विरोधी के तौरपर आपको शायद इस तरह के एग्रेसन की जरूरत भी होती है. क्योंकि कोहली जब गुस्सा होते हैं तो अपना बेस्ट देते है. इसलिए वजह कुछ भी हो सकती है."
कोहली-गांगुली का पुराना है विवाद
बता दें कि कोहली और गांगुली के बीच मतभेद काफी पुराने हैं. साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे टी20 फॉर्मेट से टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ दी थी. हालांकि गांगुली ने कहा था कि उन्होंने विराट कोहली से कप्तान बने रहने की बात कही थी. मगर कोहली ने बाद में गांगुली के इसी बयान को नकार दिया था. इसके बाद कोहली को वनडे कप्तानी से हटा दिया और दोनों के बीच मामला गहराता चला गया. ये भी कोहली का गांगुली से हाथ ना मिलाने का एक कारण हो सकता है.
ये भी पढ़ें :-