'वॉर्नर अगर तुम सुन रहे हो तो...आईपीएल में मत आना', दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पर बिफरे वीरेंद्र सहवाग

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम का खराब प्रदर्शन जारी है.  टीम को टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार मिली है. और इस हार के साथ अब टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर पहुंच चुकी है. राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में टीम को 200 रन के लक्ष्य का टारगेट मिला था. लेकिन बैटिंग ट्रैक पर दिल्ली की टीम सिर्फ 142 रन ही बना पाई. इस तरह टीम को 47 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ टीम के रन रेट पर भी फर्क पड़ा है. हालांकि इन सबके बीच अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर ने वॉर्नर पर बड़ा बयान दिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम का खराब प्रदर्शन जारी है.  टीम को टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार मिली है. और इस हार के साथ अब टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर पहुंच चुकी है. राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में टीम को 200 रन के लक्ष्य का टारगेट मिला था. लेकिन बैटिंग ट्रैक पर दिल्ली की टीम सिर्फ 142 रन ही बना पाई. इस तरह टीम को 47 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ टीम के रन रेट पर भी फर्क पड़ा है. हालांकि इन सबके बीच अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर ने वॉर्नर पर बड़ा बयान दिया है.

 

तेज पारी नहीं खेल पाए वॉर्नर


ट्रेंट बोल्ट ने उस वक्त दिल्ली की हालत खराब कर दी जब पृथ्वी शॉ और मनीष पांडे दोनों को इस गेंदबाज ने 0 पर चलता किया. राइली रूसो भी वॉर्नर का साथ नहीं दे पाए और पावरप्ले से पहले ही पवेलियन लौट गए. दिल्ली के कप्तान को इसके बाद ललित यादव का समर्थन मिला और दोनों ने मिलकर अगले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की. वॉर्नर तब तक क्रीज पर पूरी तरह सेट हो चुके थे लेकिन वो तेज नहीं खेल पा रहे थे. इस बीच उन्होंने अपना अर्धशतक और आईपीएल में कुल 6000 रन पूरे किए.  हालांकि उनकी धीमी पारी सहवाग और गावस्कर को नहीं भाई.

 

अब मत आना आईपीएल में: सहवाग


वॉर्नर की पारी को देख सहवाग ने इस बल्लेबाज को चेतावनी दी और कहा कि आपको यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाजों से सीखने की जरूरत है जिन्होंने इस सीजन अपना तीसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है. सहवाग ने कहा कि, मुझे लगता है कि, हमें उन्हें अब अंग्रेजी में ये कहना चाहिए कि, वॉर्नर अगर आप मेरी बात सुन रहे हैं तो आपको बुरा लगेगा. आपको अच्छा खेलने की जरूरत है और 50 को 25 गेंद में पूरा करना होगा. जायसवाल से सीखें जिन्होंने 25 गेंद पर अर्धशतक लगाया है. अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आईपीएल में मत आईए.

 

सहवाग ने आगे कहा कि, टीम के लिए ये बेहद अच्छा होगा अगर डेविड वॉर्नर 30 रन पर आउट हो जाते. क्योंकि इसके बाद रोवमैन पॉवेल और इशान पोरेल आते और तेजी से रन बनाते. क्योंकि जब वो खिलाड़ी आए तो उनके पास ज्यादा गेंदे नहीं थी. ये सभी बल्लेबाज बड़े हिटर्स हैं.

 

इसके अलावा गावस्कर ने कहा कि,  अगर किसी भारतीय क्रिकेटर ने ऐसा किया होता तो वो उसका आखिरी आईपीएल होता. अगर आप 8 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो जाते तो लोग यही कहते कि बल्लेबाज अपनी लय में नहीं था. लेकिन आप यहां कप्तानी कर रहे हैं, आपके पास अनुभव है. जब आपने 6000 आईपीएल रन सबसे तेजी से बनाए तो फिर इतनी धीमी पारी खेलने का कोई मतलब नहीं. इससे अच्छा आप रिटायर्ड हर्ट हो जाते. अगर कोई युवा खिलाड़ी ऐसा करता तो ये उसका आखिरी  मुकाबला होता.

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: KKR के खिलाफ मुकाबले से बाहर हुए कप्तान हार्दिक पंड्या, इस खिलाड़ी को मिली कमान, जानें क्या है वजह

Jofra Archer Injury : मुंबई के लिए अगला मैच खेल सकेंगे या नहीं जोफ्रा आर्चर, कोच बाउचर ने दी बड़ी अपडेट

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share