इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को दो मुकाबले खेले जा रहे हैं. पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. मुकाबले से ठीक पहले गुजरात को बड़ा झटका लगा जब टॉस के दौरान हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि राशिद खान आए. दरअसल इस मैच से हार्दिक पंड्या बाहर हैं. उन्हें आराम दिया गया है. हार्दिक की तबीयत ठीक नहीं है और इसी के चलते वो रविवार का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह टीम में विजय शंकर को शामिल किया गया है. दोनों टीमों के बीच मुकाबले में राशिद खान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
राशिद ने किया खुलासा
टॉस के दौरान राशिद खान ने कहा कि, हम पहले बल्लेबाजी करेंगे और ऐसा इसलिए क्योंकि विकेट काफी फ्रेश है. हम अच्छा टोटल देना चाहते हैं और उसे डिफेंड करना चाहते हैं. हार्दिक पंड्या मुकाबला इसलिए नहीं खेल रहे हैं क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. हम उनके साथ रिस्क नहीं लेना चाहते. एक टीम के तौर पर हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हम पहले बल्लेबाजी करेंगे और बोर्ड पर रन टांगेंगे. हमारी टीम में पंड्या की जगह विजय शंकर आए हैं.
वहीं नीतीश राणा ने टॉस के बाद कहा कि, हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. कंडीशन की वजह से हम ऐसा फैसला लेना चाहते हैं. हमारे दिमाग में यही था कि पहले बल्लेबाजी करने से दूसरी पारी में स्पिनर्स फायदा उठा सकते हैं. हमारी टीम में दो बदलाव हैं. लॉकी फर्ग्यूसन टिम साउदी की जगह आए हैं और मनदीप सिंह की जगह जगदीशन को जगह मिली है.
गुजरात टाइटंस के प्रदर्शन की बात करें तो टीम धांसू खेल रही है. टीम चैंपियन टीम की तरह खेल रही है. पहले मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को हराया था और दूसरे मुकाबले में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया. गुजरात के पास युवा खिलाड़ियों का जमावड़ा है और हर खिलाड़ी अपने बलबूते धांसू खेल दिखा रहा है.
केकेआर की प्लेइंग इलेवन :- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
गुजरात की प्लेइंग इलेवन :- शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान (कप्तान) अल्जारी जोसेफ, जोश लिटिल, यश दयाल, मोहम्मद शमी.
ये भी पढ़ें:
Jofra Archer Injury : मुंबई के लिए अगला मैच खेल सकेंगे या नहीं जोफ्रा आर्चर, कोच बाउचर ने दी बड़ी अपडेट
IPL 2023 : रोहित शर्मा के उखाड़े स्टंप्स, फिर भी धोनी की नहीं गई नाराजगी, जानें कौन है CSK का ये धुरंधर?